विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

Lulu Mall में मची भगदड़, Video में देखें कैसे खाने पीने की चीजों पर टूट पड़ी पब्लिक

हाल ही में एक मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अनियंत्रित भीड़ के किए कारनामे को देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे.

Lulu Mall में मची भगदड़, Video में देखें कैसे खाने पीने की चीजों पर टूट पड़ी पब्लिक
Lulu Mall ओपनिंग में जो लोगों ने खाने के साथ किया, नहीं होना था, देखें Video

हैदराबाद (Hyderabad) में लुलु मॉल (LuLu Mall) के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान मची भगदड़ ने सभी को चौंका दिया. इस दौरान के वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अनियंत्रित भीड़ मॉल परिसर के भीतर अराजकता फैलाते, फूड पैकेट्स को लूटती और उत्पात मचाती नजर आ रही है. हैदराबाद के कुकटपल्ली (Kukatpally) में स्थित मॉल में 27 सितंबर को उद्घाटन का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया था, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया.

यहां देखें वीडियो

फूड पैकेट्स पर लोगों ने बोला धावा

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में मॉल में पहुंचे लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है और कुछ हिस्सों में इतनी भीड़ है कि स्थिति भगदड़ जैसी लग रहा है. दुकानदारों को चेकआउट काउंटरों पर लंबी कतारें झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा और अत्यधिक भीड़ की वजह से मॉल के एस्केलेटर ने भी काम करना बंद कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि, भीड़ का एक हिस्सा उग्र हो गया और माल में लूटपाट मचा दी. खासकर पैक्ड फूड और ड्रिंक्स को उन्होंने निशाना बनाया. खाना-पीने के सामानों की अलमारियों पर इन लोगों ने धावा बोल दिया और कई चीजों को खोला गया, यूज किया गया और फिर पूरे मॉल में फेंक दिया गया. आधे खाए गए कप केक से लेकर खाली पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों तक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.

इस वजह से बिगड़े हालात

वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स बेहद हैरान हैं. कुछ लोकल चैनलों ने यह भी बताया कि, उद्घाटन के लिए केवल कुछ खास लोगों को इनवाइट किया गया था, लेकिन शायद मॉल के बड़े स्तर पर चलाए गए मार्केटिंग अभियान की वजह से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: