
सोशल मीडिया पर आए दिन कई बेहतरीन वीडियोज़ जबर्दस्त तरीके से वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियोज़ को देखने के बाद मन को ख़ुशी मिलती है. इंटरनेट पर सर्च करते समय वायरल वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. इन्हें देखने के बाद मन को ख़ुशी मिलती है. कई ऐसे वायरल वीडियोज़ होते हैं, जिन्हें देखकर हम सबक सीखते हैं. आज भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला काम में इतना व्यस्त होती है कि उसे अपने बालों का ध्यान ही रहता है. दरअसल, काम करते हुए उसके बालों में आग लग जाती है.
वायरल वीडियो देखें
This Lady is on Fire . #ViralVideo #Viral #fire #onfire pic.twitter.com/YOIFHpziZ3
— Prashant Sahu ???????? (@suryanandannet) September 19, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला काम कर रही है. तभी अचानक से उसके बालों में आग लग जाती है. वो काम में इतना व्यस्त रहती है कि उसे पता ही नहीं होता है कि उसके बालों में आग लग चुकी है. बाद में महिला को जब पता चलता है कि उसके सिर पर आग लगी हुई है तो वो घबरा जाती है. वो अचानक से अपने बालों को देखती है और आग बुझाने की कोशिश करती है. वायरल वीडियो को देखने के बाद हमें सबक मिलती है कि काम करते हुए अपना ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.
इस वायरल वीडियो को @suryanandannet नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इससे पहले ये वीडियो अन्य लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में यूज़र ने लिखा है- महिला आग के साथ खेल रही है.
इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी लिखी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- कुछ भी करना मगर आग से कभी मत खेलना. एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है- ज़िंदगी में इतना व्यस्त रहना भी सही नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं