
कुत्ते (Dog) और डॉल्फिन (Dolphin) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ता (Dog) डॉल्फिन (Dolphin) को किस करता हुआ नजर आ रहा है. इन दोनों की दोस्ती की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत आज से 6 साल पहले ही हो गई थी. जब कुत्ता (गार्नर) सिर्फ 8 सप्ताह का एक छोटा सा बच्चा था और डॉल्फिन सिर्फ 4 साल की थी. इन दोनों की दोस्ती देखकर इंसानों को एक पल के लिए हैरानी हो सकती है कि दो अलग प्रजाती होने के बावजूद इन दोनों में कितना ज्यादा प्यार है. आपको बता दें कि कुत्ता का नाम गनर है और डॉल्फिन का नाम डेल्टा है. सोशल मीडिया यूजर्स गनर और डेल्टा की तस्वीरें वायरल कर रहे हैं.
दोनों की मुलाकात फ्लोरिडा कीज़ में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर में हुई थी, जो डॉल्फ़िन और समुद्री शेरों के परिवार के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन है. डॉल्फिन रिसर्च सेंटर ने दोनों की पहली मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें गारनर, डेल्टा को किस करता हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो में आप साफ देख सकते है कि कुत्ता एक नाव पर बैठा है तभी अचानक से डॉल्फिन आती है और पानी से अपना मुंह बाहर निकालती है... और कुत्ता उसे देखकर खुश हो जाता है और वह उसे चाटने लगता है.
sorry to interrupt, important news: pic.twitter.com/TrMmSumVzj
— ken (@_woollyback) June 17, 2020
गार्नर और डेल्टा की यह फोटो लगभग एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इस फोटो पर लाखों लाइक्स आ गए हैं 'और, शेयर' होने के बाद से ही इस फोटो ने साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
We have received information confirming the validity of the photo below. This is Gunner and his water buddy, Delta. Delta lives at a seaside sanctuary in the Florida Keys and has been best friends with Gunner ever since he was a puppy. 13/10 for both https://t.co/doLa57OnxI pic.twitter.com/2YfnYS2Xa8
— WeRateDogs® (@dog_rates) June 18, 2020
Next thing ya know: pic.twitter.com/xCUsXPCOeZ
— Colin Phang (@cphangcolin) June 18, 2020
Gunner and Delta are booping snoots!
— Trump is a Narcissistic Sociopath (@WCornelius10) June 18, 2020
The ex... pic.twitter.com/YqfeonKg2r
— DENO (@JustHonest2020) June 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं