विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

शादी का पंडाल बना जंग का मैदान! कूलर की हवा न मिलने पर बारातियों ने काटा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ Video

ये घटना है उत्तर प्रदेश के झांसी की, जहां उस वक्त विवाद छिड़ गया जब पंडाल में लगे कूलर से बारातियों को हवा नहीं मिली. 

शादी का पंडाल बना जंग का मैदान! कूलर की हवा न मिलने पर बारातियों ने काटा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ Video
कूलर की हवा न मिलने पर बारातियों ने जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल

Fight in Wedding Video:  पूरा देश इस वक्त गर्मी और गर्म लू की थपेड़ों से परेशान चल रहा है. ऐसे में शादी के वक्त जब बारातियों को कूलर की ठंडी हवा नहीं मिली तो उन्होंने बारात में ऐसा बवाल खड़ा किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना है उत्तर प्रदेश के झांसी की, जहां उस वक्त विवाद छिड़ गया जब पंडाल में लगे कूलर से बारातियों को हवा नहीं मिली. 

बारात में चले लात घूंसे 

इस भीषण गर्मी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल तरह का कूलर लगाया गया था लेकिन उसके आगे कुछ युवक आकर बैठ गए जिसके चलते हवा रुकने लगी. इन सारी चीजों को देखकर दूल्हा-दुल्हन गुस्से से लाल हो गए. दुल्हन का ये हाल देखकर उनके घर वालों ने बारातियों को टोक दिया और बस इतनी सी बात थी कि दोनों पक्षों से लात-घूंसे चलने शुरू हो गए. 

कुर्सी उठा-उठाकर फेंकी, वीडियो वायरल

शादी में पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को कुर्सी उठा-उठाकर और फेंक-फेंककर मारना शुरु कर दिया. इस तरह की मारपीट देखना हर किसी के लिए काफी हैरान करने वाला था. शादी में शामिल हुए मेहमानों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद से लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. 

देखें Video:

सोशल मीडिया रिएक्शन (Social Media Reaction) 

वायरल वीडियो को देखकर फैंस कहने लगे कि कूलर के सामने खड़े होने पर लात और घूंसे चले अगर एसी चल रहा होता तो सोचो क्या होता है भाई? तो वहीं एक यूजर ने कहा जाहिलियत की जीती जागती मिसाल. ये है समाज की असली तस्वीर.  घमंड और क्रोध में चूर लोग जिन्हें किसी ने कितने आदर आमंत्रित किया होगा और ये जाहिल कूलर के लिए लड़ रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ये लोग सच में इंसान हैं या कुछ और न किसी इंसान के जान की टेंशन न खुद की इज्जत की टेंशन.

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने शेरवानी में किया गजब का ब्रेकडांस, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, यूजर्स बोले- माइकल जैक्सन नहीं ये इंजेक्शन है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com