विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

दूध-दही, पनीर, लस्सी और आटा समेत कई चीज़ों पर लगेगा GST, लोगों ने कहा- श्रीलंका जैसी स्थिति है

आम जनता पर आज से महंगाई का बोझ बढ़ गया है. मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी.

आम जनता पर आज से महंगाई का बोझ बढ़ गया है. मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी. सरकार के इस फैसले पर जनता पूरी तरह से भड़की हुई है और जमकर सोशल मीडिया पर सरकार को कोस रही है. आइए देखते हैं, सरकार के नए फैसले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनता की क्या राय है?

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया

RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने अंदाज़ में ट्वीट किया 

मिडिल क्लास ख़त्म

5 प्रतिशत जीएसटी वाली रोटी

अच्छे दिन की शुरुआत

हीरा है सदियों के लिए

पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है

आपको बता दें जीएसटी की नई दरें आज से यानी 18 जुलाई से लागू हो गई हैं तो आप जान लें कि आज से कौन-कौन सी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: