विज्ञापन

इन दूल्हे 'राजा' ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग लिए सात फेरे, वीडियो ने मचाई खलबली

तेलंगाना में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए. इस अनोखे विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इन दूल्हे 'राजा' ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग लिए सात फेरे, वीडियो ने मचाई खलबली
अनोखी शादी...तेलंगाना में दूल्हे ने दो दुल्हनों संग लिए फेरे, वीडियो हुआ वायरल

Ek Dulhe Se 2 Dulhano Ki Shaadi Viral Video: तेलंगाना में एक शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जहां एक दूल्हे ने एक ही शादी (Viral Wedding Video) समारोह में दो दुल्हनों के साथ फेरे लिए. यह अनोखा विवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और उत्साहित भी.  

कैसे हुई अनोखी शादी? (Telangana Groom Two Brides)

तेलंगाना के एक गांव में हुई इस शादी में एक दूल्हे ने न सिर्फ एक बल्कि दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों दुल्हनें एक साथ मंडप में बैठी हैं और दूल्हे के साथ रस्में निभा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों के बीच पहले से सहमति थी और परिवारों ने भी इस शादी को स्वीकार किया. शादी में रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ मौजूद थी और सभी ने इसे खुले दिल से स्वीकार किया. शादी के दौरान सभी पारंपरिक रस्में निभाई गईं और अंत में दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में हाल ही में एक व्यक्ति ने एक ही समय में दो महिलाओं से शादी की. लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव के निवासी सूर्यदेव ने कहा कि, वह लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार करता था और उसने एक ही समारोह में उनसे शादी करने का फैसला किया. दूल्हे ने एक ही शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम भी छपवाए और एक भव्य समारोह का आयोजन किया.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Groom Marries Two Brides)

यह शादी अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे अनोखी और प्यार भरी शादी बता रहे हैं, तो कुछ हैरानी जता रहे हैं कि आखिर यह कानूनी रूप से मान्य है या नहीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शादी को 'ट्रेंड-ब्रेकिंग' बताया, जबकि कुछ ने इस पर सवाल उठाए कि क्या यह सामाजिक रूप से सही है. हालांकि, परिवार की सहमति के चलते यह शादी खुशी-खुशी संपन्न हुई और दूल्हे के परिवार ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई.  

तेलंगाना में पहले भी हो चुकी हैं अनोखी शादियां (7 Pheras with Two Brides)

यह पहली बार नहीं है जब तेलंगाना में कोई अनोखी शादी चर्चा में आई हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने अपनी पसंद के मुताबिक अनोखे तरीके से विवाह किया है. तेलंगाना में हुई इस अनोखी शादी ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. हालांकि, यह मामला कानूनी और सामाजिक पहलुओं को लेकर भी चर्चा में है.  

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: