विज्ञापन

दूल्हे ने की बदतमीजी, दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती ठूंसी मिठाई, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- इस प्यार को मैं क्या नाम दूं

वायरल हो रहे शादी के इस हैरान कर देने वाले वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को मिठाई खिलाता नहीं, बल्कि उसके मुंह में जबरदस्ती ठूंसता नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

दूल्हे ने की बदतमीजी, दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती ठूंसी मिठाई, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- इस प्यार को मैं क्या नाम दूं
दूल्हे ने पार की बदतमीजी की हद, दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती ठूंस दी मिठाई, वीडियो देख भड़के लोग

Groom insults bride video: लड़का हो या लड़की दोनों के जीवन में शादी का दिन बेहद ही खास होता है और हर कोई इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है. वहीं शादी के दिन कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जिन्हें दोस्त-रिश्तेदार जिंदगी भर याद रखते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जिन्हें दूल्हा और दुल्हन का पक्ष भूलना ही बेहतर समझता है. ऐसे ही शादी का एक पल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन (Dulha dulhan viral video) दोनों ही बड़े प्यार से स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद ऐसा होता है कि दुल्हन को बहुत बुरी तरह से जलील किया जाता है.

दूल्हे ने दिखाए तेवर (Forced sweet feeding bride)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Viral wedding video) में साफ देखा जा सकता है कि, दूल्हा और दुल्हन की वरमाला हो चुकी है और इस खुशी के मौके पर उन्हें परिवार के लोग मिठाई खिलाने के लिए बोल रहे होते हैं. परिवार की एक सदस्य मिठाई की थाली आगे करती है, जिसके बाद दुल्हन को मिठाई देती है, फिर दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिलाती है. यहां तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाता है, तो रिश्तेदार हैरान हो जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

दूल्हे की हरकत देख दंग रह गए लोग (Bride ko zabardasti khilai mithai)

दरअसल, जब दूल्हा दुल्हन को मिठाई (Bride groom fight video) खिलाने की कोशिश करता है, तो दुल्हन शर्मा कर मुंह फेर लेती है, जिसके बाद दूल्हा फिर कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन अपना मुंह फेरे रखती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में दुल्हन मिठाई खा लेती है और फिर मुंह फेर लेती है, ये सब देखकर दूल्हे को अच्छा नहीं लगता है और वो मिठाई को दुल्हन के मुंह में ठूंस देता है,  जिस तरह से दूल्हा अपनी दुल्हन को मिठाई खिलाता है, वह तरीका देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.

वीडियो देख लोगों का ठनका माथा (zabardasti bride ke muh mein mithai thoonsi)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Bride insult viral clip ) को लाखों लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज ऐसा है सबके सामने अपने ही होने वाली बीवी को जलील कर दिया तो शादी के बाद क्या करेगा. शादी तोड़ दो. ' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसा कौन करता है, अपनी बहन को दुल्हन की जगह रख कर देखो', यही नहीं लोगों ने दूल्हे की इस हरकत को लेकर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका