
Groom Amazing Dance Video Viral: शादी का माहौल हो और उसमें बैंड-बाजे की गूंज न सुनाई दे, ऐसा हो ही नहीं सकता, लेकिन जब दूल्हे राजा खुद ही बॉलीवुड स्टाइल में धूम मचाने लगें, तो बारात में जोश और भी बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा शाही बग्गी पर सवार होकर मस्त अंदाज में नाचता नजर आ रहा है. सफेद शेरवानी में सिर पर सेहरा बांधे यह दूल्हा किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहा. उसने बारात में आते ही अपने अंदर का डांसर जागा दिया और शाही बग्गी को ही अपना स्टेज बना लिया. 'पीछे बाराती, आगे बैंड बाजा, आए दूल्हे राजा...' गाने पर जबरदस्त डांस करते इस दूल्हे को देखकर आसपास के लोग भी अपनी बालकनी और छतों पर आकर यह जबरदस्त नजारा देखने लगे. वहीं कुछ इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करते नजर आए.
ये भी पढ़ें:- डांस फ्लोर पर बहू ने सास को बुलाकर किया ऐसा काम, देख दंग रह गए लोग, अब धड़ाके से..
दुल्हन को देखते ही दूल्हे का एक्साइटमेंट हुआ दोगुना (groom dance on dulhe raja song)
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हन को बालकनी में खड़े देखा, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मानो उसे इस पल का बेसब्री से इंतजार था. समाज और रीति-रिवाजों की परवाह किए बिना, उसने बग्गी पर और भी जबरदस्त डांस करना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में उसके कुछ रिश्तेदार भी इस मस्ती में शामिल हो गए और बग्गी पर ही नाचने लगे.
ये भी पढ़ें:- मोनालिसा की डांस Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्यूट एक्सप्रेशन की कायल..
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- पापा की इस क्यूट परी का सेंस ऑफ ह्यूमर कर देगा शॉक्ड, वायरल वीडियो देख...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन (groom funny entry in wedding)
यह मजेदार वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया. कमेंट सेक्शन में कोई इस दूल्हे को रॉकस्टार बता रहा है, तो कोई इसे 'बारात का हीरो' कह रहा है. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, शादी के बाद भी यह एनर्जी बनी रहनी चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो tarangcreations नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं