
Groom Dance with Bride: भारत में शादी को मजाक बनाकर रख दिया है, ऐसा हम नहीं बल्कि शादी से वायरल हो रहे फनी वीडियो को देखकर लोग ऐसा बोल रहे हैं. वेडिंग सीजन में सोशल मीडिया पर फनी और मजेदार वीडियो का वायरल होना अब आम बात हो चुका है. एक तरफ जहां दुल्हन की यादगार एंट्री और वेडिंग कपल का खूबसूरत डांस सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतता रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ वेडिंग कपल के बीच स्टेज से कुछ ऐसे भी मोमेंट देखने को मिलते हैं, जो लोटपोट कर देते हैं. अब शादी से वायरल इस वेडिंग कपल का वीडियो आपको कंफ्यूज कर सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कह देगा कि 'यह सब क्या देखना पड़ रहा है'.
दुल्हन खड़ी रही, दूल्हा नाचता रहा (Wedding Couple Funny Dance)
शादी से वायरल इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन रोमांटिक गाने पर नाचते दिख रहे हैं, लेकिन इस जोड़े के नाच को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे इन्हें कोई जबरदस्ती नचा रहा है. ना कोई एक्सप्रेशन और ना ही दुल्हन के चेहरे पर खुशी के भाव, बस दोनों को फॉर्मेलिटी पूरी करते देखा जा रहा है, लेकिन वीडियो में मजा तब आता है, जब दूल्हे के अंदर का माइकल जैक्सन बाहर आता है. जब दुल्हन नाचने में इंटरेस्ट नहीं दिखाती है, तो दूल्हा अकेले ही अपनी दुल्हन के सामने डांस मूव्स करने लगता है. वहीं, दुल्हन बस सिर झुकाकर खड़ी रहती है और अपने दूल्हे राजा के डांस को एक बार भी नहीं देखती है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने वेडिंग कपल की चुटकी (Wedding Couple Viral Dance)
वेडिंग कपल के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई किसने बोला था ये सब करने को, जरूर ये कैमरामैन की साजिश होगी'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह सब क्या देखना पड़ रहा है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'अच्छा तो किया है, इसमें हंसने की क्या बात है, किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए, मुझे तो अच्छा लगा'. चौथा यूजर लिखता है, 'कुंवारा रह लूंगा, लेकिन ऐसा डांस कभी नहीं करूंगा'. एक और लिखता है, 'आखिर क्या मजबूरी थी, आज के युवा कैमरामैन के सामने क्यों लाचार है? इस वीडियो पर लोग इस वेडिंग कपल की ऐसे ही चुटकी ले रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं