
बदलते वक्त के साथ लोगों के शादी करने के तरीके भी अलग-अलग और अटपटे होते जा रहे हैं. कोई डेस्टिनेशन वेडिंग करता है, तो कोई लड़की के घर बारात लेकर पहुंचता है. कई दफा लड़के-लड़की वाले एक बैंक्वेट हॉल बुक कर दोनों साइड के मेहमान बुलाकर शादी कर देते हैं. पैसे वालों की शादियों में अलग ही चोंचले होते हैं. वो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अनयूजुअल तरीके अपनाते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें आपको वेडिंग का वो नजारा देखने को मिलेगा, जो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं. इस अनोखी वेडिंग के वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
डॉल्फिन लाई वेडिंग रिंग (Dolphin Ring for Couple Video)
एक तालाब में व्हाइट गाउन में दुल्हन और सफेद कॉस्ट्यूम में दूल्हे राजा खड़े हैं. वेडिंग कपल के बीच में खड़े हैं विदेशी पंडित या कहें चर्च के फादर, तभी तालाब के अंदर एक डॉल्फिन आती है और फादर को एक व्हाइट रंग का पैकेट देकर लौट जाती है. उस पैकेट में कुछ और नहीं बल्कि कपल की वेडिंग रिंग होती है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो बहुत ही प्यारा है और इस देखते ही आप कैरी मिनाटी के अंदाज में कह उठेंगे ...ये क्या है? हालांकि सोशल मीडिया पर इस कपल को बहुत प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं और लोग इनके रिश्ते को लंबी उम्र की दुआएं भी दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
नजारा देख शॉक्ड हुए लोग (Dolphin Bearer Ring for Couple)
कपल को बधाई देते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों का प्यार सदा सलामत रहे'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'क्या लड़की ने एक्वामैन से शादी रचाई है? तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इमेजिन करो अगर रिंग पानी में गिर जाती तो'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'इस तरह महंगी रिंग को किसी एनिमल के भरोसे भेजना रिस्की भी हो सकता है'. कई लोगों ने कपल के लिए बधाइयां भेजी हैं और उन पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. एक और यूजर ने लिखा, 'क्या यह पार्क है, क्या यहां इस तरह ही डॉल्फिन को ट्रेनिंग दी जाती है? बता दें कि, यह पूरा नजारा फ्लोरिडा के इस्लामोरादा फ्लोरिडा कीस का है, जहां इस तरह की खूबसूरत वादियों में शादियां होती रहती हैं. वहां के लोगों के लिए यह बेस्ट वेडिंग डेस्टिशन है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं