
सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई मोटिवेशनल वीडियो वायकल होता ही रहता है. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हमारे अंदर भी जोश भर जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर 62 साल की एक वृद्ध महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो काफी प्रेरक है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग प्रेरित हो रहे हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) की रहने वाली 62 साल की नागरत्नम्मा (Nagaratnamma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रस्सी के सहारे अगस्त्य कूडम (Agasthya Koodam) की पहाड़ी चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो सभी लोगों को पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रस्सी के सहारे दादी मां पहाड़ी पर चढ़ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने नागरत्नम्मा रस्सियों के सहारे पहाड़ी पर ऐसे चढ़ती हैं, मानो कोई युवा पहाड़ चढ़ रहा हो. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो को hiking नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स और लाइक्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं