Google Search का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं. गूगल ने 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में इस साल सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर भारतीय लोगों ने सबसे ज्यादा लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Elections ) सर्च किया है. इसके बाद सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स में 'चंद्रयान 2' (Chandrayaan 2), 'कबीर सिंह' (Kabir Singh), 'अवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers: Endgame), 'आर्टिकल 370' (Article 370), 'नीट रिजल्टस' (NEET results), 'जोकर' (Joker), 'कैप्टेन मारवेल' (Captain Marvel) और 'पीएम किसान योजना' (PM Kisan Yojana) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- धोती-कुर्ता पहन अभिजीत बनर्जी ने लिया Nobel Prize,पत्नी एस्थर डुफलो भी साड़ी में दिखीं
इस साल लोगों ने अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman), लता मंगेशकर, युवराज सिंह, आनंद कुमार , विक्की कौशल, ऋषभ पंत, रानू मंडल, तारा सुतारिया, सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना मित्रा को सबसे ज्यादा सर्च किया.
खबरों की बात की जाए तो इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा लोक सभा चुनाव नतीजों की खबरें सर्च कीं, इसके बाद चंद्रयान 2 , अनुच्छेद 370 और प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में सर्च किया. इन खबरों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे, पुलवामा हमला, साइक्लोन फानी, अयोध्या फैसला और अमेजन फॉरेस्ट फायर की खबरों के लिए गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल किया गया.
खेल के मुकाबलों में क्रिकेट विश्व कप को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद प्रो कबड्डी लीग, विंबलडन, कोपा अमेरिका, फ्रेंच ओपन, सुपर बॉल, द एशेस, यूएस ओपन और इंडियन सुपर लीग के बारे में सर्च किया गया.
फिल्मों की बात की जाए तो इस साल सबसे ज्यादा 'कबीर सिंह' मूवी को सर्च किया गया, जिसके बाद क्रमशः 'अवेंजर्स', 'जोकर', 'कैपटेन मारवेल', 'सुपर 30' , 'मिशन मंगल', 'गली बॉय' , 'वॉर', 'हाउसफुल 4' और उरी हैं.
गानों के मामले में 'ले फोटो ले...', 'तेरी मेरी कहानी...', 'तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां...', 'वास्ते...', 'कोका-कोला तू...', 'गोरी तेरी चुनरी बा लाल लाल रे...', 'पल-पल दिल के पास...', 'लड़की आंख मारे...' और 'पायलिया बजनी लाडो पिया...' और 'क्या बात है...' शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं