
गूगल ने अब्दुल कावी देसनावी की 87वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में डूडल बनाया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल ने अब्दुल कावी देसनावी के सम्मान में डूडल बनाया.
अपने जीवन में उन्होंने कई कथाओं, आत्मकथओं और कविताओं की रचना की.
उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक और परास्नातक किया.
अपने पांच दशकों के साहित्यिक जीवन में उन्होंने कई कथाओं, आत्मकथओं और कविताओं की रचना की. उनकी कुछ महत्वपूर्ण रचनाओं में 'सात तेहरीरें', 'मोटाला-ए-खोतूल', 'गालिब' और साथ ही अल्लामा मुहम्मद इकबाल और मौलाना अबुल कलाम आजाद पर लेखन शामिल हैं.
उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
- 1930 में बिहार के देसना गांव में जन्मे देसनावी एक विद्वान परिवार से थे.
- वह बेहद मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि के थे. उनकी प्राथमिक शिक्षा आरा में हुई.
- उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक और परास्नातक किया.
- उसके बाद वह भोपाल में सैफिया परास्नातक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हुए. उन्हें वहां उर्दू विभाग का प्रमुख बनाया गया.
- वह कई साहित्यिक और शैक्षणिक संस्थाओं के सदस्य रहे थे.
- देसनावी का 7 जुलाई, 2011 को भोपाल में निधन हो गया था.
देखें वीडियो- गूगल अलो ऐप में कुछ ऐसा है गूगल असिस्टेंट का हिंदी वाला अंदाज़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं