विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2014

फीफा वर्ल्डकप को गूगल के डूडल का सलाम

फीफा वर्ल्डकप को गूगल के डूडल का सलाम
नई दिल्ली:

फीफा विश्व कप 2014 की खुमारी हर ओर सिर चढ़कर बोल रही है। इसका आगाज 12 जून को ब्राजील में होने जा रहा है। हर चार साल बाद होने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ का दुनियाभर को इंतजार रहता है। इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने भी गुरुवार को अपना आकर्षक डूडल बनाकर फीफा का जश्न मनाया।

खास दिन, जयंती और पर्व आदि के मौकों पर अपना विशेष डूडल पर बनाकर उन्हें सेलिब्रेट करने वाले गूगल ने फीफा वर्ल्ड कप 2014 की शुरुआत पर बनाए डूडल में अपने 'गूगल' के अक्षरों को ही खिलाड़ियों की शक्ल दी है।

गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल में मैदान में खड़े सभी खिलाड़ियों के सामने एक फुटबॉल रखी है। इस फुटबॉल को देखकर अक्षरनुमा सभी खिलाड़ी उछल कूद कर रहे हैं।

वहीं, इन खिलाड़ियों के पीछे की ओर एक बड़ा-सा चक्र घूम रहा है, जो वर्ल्ड कप के कई दिनों तक चलने का संकेत करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, गूगल डूडल, फीफा वर्ल्डकप, गूगल, FIFA, FIFA World Cup, Google Doodle