विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

Google ने बच्चों के लिए भारत में लॉन्च किया BOLO ऐप, जानिए क्या है इसमें खास

BOLO ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दीया (Diya) है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है. यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है. 

Google ने बच्चों के लिए भारत में लॉन्च किया BOLO ऐप, जानिए क्या है इसमें खास
Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया BOLO ऐप
नई दिल्ली:

गूगल ने एक नये एप 'बोलो' (Bolo) की लॉन्च किया है. ये ऐप प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा. कंपनी ने कहा कि यह ऐप आवाज पहचानने की तकनीक तथा टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर आधारित है. इसे सबसे पहले भारत में पेश किया गया है.

कंपनी ने बताया कि इसमें एक एनिमेटेड कैरेक्टर दीया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है. यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है. 

चांद की ये सेल्फी देख लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ #IsraeltotheMoon

गूगल इंडिया के उत्पाद प्रबंधक नितिन कश्यप ने कहा, ‘‘हमने इस एप को इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह ऑफलाइन भी काम कर सके. इसके लिए बस 50 एमबी के इस एप को इंस्टॉल करना होगा. इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां हैं.''

अचानक जेब में ही फट गया मोबाइल, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है. यह एंड्रायड 4.4 (किटकैट) तथा इसके बाद के संस्करण वाले सारे डिवाइस पर चल सकता है. कश्यप ने कहा कि गूगल ने इस ऐप का उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि परिणाम उत्साहजनक रहने के बाद इसे पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐप में बंगाली जैसी अन्य भारतीय भाषाओं को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.

VIDEO: गूगल पर चमका भारतीय छात्र का डूडल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: