Golden Tiger In Thailand zoo: तीन साल की फीमेल टाइगर थाईलैंड जू में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. उसकी वजह है फीमेल टाइगर का रंग और उसकी क्यूटनेस. इस फीमेल टाइगर का नाम है एवा, जिसकी तस्वीर शियांग मई नाईट सफारी ने शेयर की है. ये सफारी नॉर्दन थाईलैंड में स्थित है. सफारी के फेसबुक पेज से 19 नवंबर को फीमेल टाइगर एवा की फोटोज शेयर हुई हैं. उसके बाद से ही उसकी पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और पसंद भी की जा रही हैं. एवा की फोटोज शेयर करने से बमुश्किल तीन हफ्ते पहले ही सफारी ने उसकी बहन लूना की तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों बहनें यानी कि एवा और लूना 16 फरवरी 2021 को पैदा हुई थीं. इसी सफारी का बेबी हिप्पो मू डेंग भी काफी ज्यादा वायरल है.
गोल्डन कलर की वजह
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि, एवा और लूना के पेरेंट्स को चेक गणराज्य और साउथ अफ्रीका की सफारी से थाईलैंड की सफारी में लाया गया था. ये साल 2015 की जुलाई की बात है. आपको बता दें कि गोल्डन टाइगर्स, बंगाल टाइगर्स का बहुत रेयर वेरिएंट है, जो उनके रेसेसिव कलर चेंजिंग जीन की वजह से सामने आता है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सिर्फ 30 ही गोल्डन टाइगर हैं, जो कैप्टिविटी में पाए जाते हैं. इनके मुकाबले व्हाइट टाइगर ज्यादा है, जिनकी संख्या दो सौ तक है. थाईलैंड जू की अथॉरिटी के मुताबिक, एवा एक प्लेफुल टाइग्रेस है. खासतौर से बच्चों से वो ज्यादा फ्रेंडली और सोशल है.
सबसे क्यूटेस्ट एनिमल
एवा की फोटोज वायरल होते ही वाइल्ड लाइफ पसंद करने वाले यूजर्स जमकर कमेंट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इस टाइग्रेस का फेस बहुत क्यूट है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इसे तो क्यूटेस्ट एनिमल ऑफ द वर्ल्ड का खिताब मिलना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'वो इतनी क्लीन लग रही है जैसे एक दिन में दस-दस बार नहाती हो.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'थाईलैंड की जू में एक से बढ़ कर एक क्यूट एनिमल्स हैं.'
ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं