Viral Dog Video: आपने एक से एक फैशनेबल और डिजाइनर कुत्ते तो देखे होंगे, लेकिन क्या ऐसा रौब वाला कुत्ता देखा है, जो गले में 50 तोले की सोने की चेन पहनता हो. ऐसा ही एक डॉग है, जिसका नाम है टॉयसन, जो अपने मालिक की ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों के सोने-चांदी के गहनों की रखवाली करता है.मजाल है कि ज्वेलर्स की दुकान में बिना इजाजत घुस जाए. सोशल मीडिया पर एक नया वायरल वीडियो ट्रेंड में है, जिसमें एक कुत्ता गले में चेन पहने भौंकता दिखाई दे रहा है. वीडियो केवल 18 सेकंड का है लेकिन कुत्ते का भौकाल देखकर लोगों को पूरा देखने पर मजबूर कर दे रहा है.
उन्नाव गया था.. वहां रास्ते में ये मिल गए..
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) October 23, 2025
महाशय गले में मोटी सी डिजाइनर चेन पहने हुए हैं.. खरे सोने की न सही लेकिन चमक तो असली जैसी है..
ये महाशय एक सुनार की दुकान की रखवाली करते हैं.. हम पास से गुजरे तो इन्होंने जिम्मेदारी निभाई.. थोड़ा सा भौंके.. पूंछ हिलाई..
हमने भी… pic.twitter.com/wgFPabDKej
50 तोले की चेन वाला टायसन', करोड़ों की दौलत का रखवाला
18 सेकंड का ये वीडियो चर्चा की वजह इसीलिए बना हुआ है, क्योंकि ये भूरे रंग का कुत्ता एक ज्लेवरी शॉप के बाहर एक मुस्तैद सिक्योरिटी गार्ड की तरह खड़ा दिखाई दे रहा है. गले में डिजाइनर सोने की चमक जैसी चेन पहने वो एक दम अकड़ में खूंखार दिख रहा है.
कुत्ते ने जो गोल्डेन चेन पहनी है वो पूरी सोने की तो नहीं है, लेकिन उसमें चमक एकदम वैसी ही है. वो जैसे सोने-चांदी के गहनों की दुकान के बाहर चेन पहने घूर घूर के ग्राहकों को देखता है. ऐसा लग रहा है कि वो जरा सी गुस्ताखी करने वाले को छोड़ेगा नहीं. वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि 'इसका नाम टायसन है, शुक्लागंज, गांधी नगर उन्नाव में ये मशहूर है. 50 तोले की चेन वाला कुत्ते के नाम से ज्वेलर्स की दुकान का वो सिक्योरिटी गार्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं