विज्ञापन
img

गौतम झा

मां सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और राजधानी दिल्ली में स्कूली शिक्षा हासिल कर दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इंडिया न्यूज से करियर की शुरुआत कर न्यूज नेशन और TV9 जैसे संस्थानों में काम करने के बाद फिलहाल NDTV इंडिया में Social Media Executive के तौर पर कार्यरत हूं इसीलिए सोशल मीडिया सिर्फ मजे के लिए नहीं चलाता.  लिखने और नया सीखने की चाह रखता हूं और घूमने-फिरने को समय की बर्बादी नहीं मानता