विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

वायरल वीडियो: यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने जब डांस किया

वायरल वीडियो: यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने जब डांस किया
फोटो साभार: @sautisol इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट
केन्या में अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा को केन्या के पॉप बैंड सौती सोल के साथ थिरकते हुए देखा गया। और बस फिर क्या था, इस नृत्य का वीडियो खूब वायरल होने लगा।

बतौर प्रेसिडेंट बराक ओबामा की केन्या की यह पहली यात्रा थी। यह उनके पिता का होमलैंड भी है। यहां जब वह आए तो उन्होंने इस बैंड के साथ हल्का फुल्का डांस भी किया। सोमवार को उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया और यह ऑलरेडी 16 हजार लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट पा चुका है।

दरअसल यह परंपरागत डांस लिपाला डांस है और सूरा याको गीत की धुन पर उन्होंने बैंड के साथ यह नृत्य किया। इस पूरे नृत्य में वह केवल बैंड के साथ नहीं हैं बल्कि केन्या के प्रेजिडेंट ऊहरू केनयाता और उनकी पत्नी भी उनके साथ हैं।

बड़ा सरप्राइज तो यह है कि इस पूरे नृत्य में उनके साथ मिशेल ओबामा भी हैं। जरा खुद ही देखें यह वीडियो:
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, ओबामा, बराक ओबामा, Barak Obama, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com