
गोवा:
गोवा के वन विभाग ने गुरुवार को लोकप्रिय मोरजिम बीच पर एक बड़े मगरमच्छ के देखे जाने की पुष्टि की है। पणजी से 30 किलोमीटर दूर मोरजिम को गोवा के सबसे लोकप्रिय बीच में से एक माना जाता है, खासतौर पर रूसी पर्यटकों को, जो इसे 'छोटा रशिया' कहते हैं।
मोरजिम में रहने वाले नीलेश बागकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर चार तस्वीरें डालीं, जिनमें बीच के पास एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है, जो समंदर की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। तस्वीर के बैकग्राउंड में कुछ कुत्ते भी नज़र आ रहे थे।

उप-वन संरक्षक डीएनएफ करवालहो ने बताया कि मगरमच्छ समंदर से नहीं आया था, और उनका कहना था कि हो ना हो, यह चापोरा नदी का मगरमच्छ था, जो मोरजिम में आकर समंदर से मिलती है। वहां कुत्ते इसके पीछे पड़ गए होंगे, इसलिए यह यहां पहुंच गया।
मगरमच्छ अक्सर भीतरी इलाके की दलदली नदी में पाए जाते हैं, लेकिन समंदर के किनारे कम ही देखने को मिलते हैं, जहां हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं।
मोरजिम में रहने वाले नीलेश बागकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर चार तस्वीरें डालीं, जिनमें बीच के पास एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है, जो समंदर की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। तस्वीर के बैकग्राउंड में कुछ कुत्ते भी नज़र आ रहे थे।

उप-वन संरक्षक डीएनएफ करवालहो ने बताया कि मगरमच्छ समंदर से नहीं आया था, और उनका कहना था कि हो ना हो, यह चापोरा नदी का मगरमच्छ था, जो मोरजिम में आकर समंदर से मिलती है। वहां कुत्ते इसके पीछे पड़ गए होंगे, इसलिए यह यहां पहुंच गया।
मगरमच्छ अक्सर भीतरी इलाके की दलदली नदी में पाए जाते हैं, लेकिन समंदर के किनारे कम ही देखने को मिलते हैं, जहां हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा, मगरमच्छ, मोरजिम, Goa, Crocodile, Morjim Beach, Tourist, समुद्रतट पर मगरमच्छ, गोवा में मगरमच्छ, Crocodile In Goa