विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

पहाड़ पर क्रिकेट खेल रही लड़कियों ने लगाए चौके-छक्के, करती दिखीं धुंआधार फील्डिंग, आनंद महिंद्रा ने कह दी बड़ी बात

एक वीडियो अब आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जिसमें लड़किया कई लेवल पर क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं.

पहाड़ पर क्रिकेट खेल रही लड़कियों ने लगाए चौके-छक्के, करती दिखीं धुंआधार फील्डिंग, आनंद महिंद्रा ने कह दी बड़ी बात
पहाड़ पर क्रिकेट खेल रही लड़कियों ने लगाए चौके-छक्के

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मजेदार वीडियो और कहानियां शेयर करते हैं. और इस तरह वो खुद को लोगों से जोड़े रखते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो और बातें भी शेयर करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. महिंद्रा अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक अनोखा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 

आपने बहुत से लोगों को क्रिकेट (Cricket) खेलते देखा होगा, जिससे खेल के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो अब आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जिसमें लड़किया कई लेवल पर क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा है- भारत, क्रिकेट को दूसरे स्तर पर ले जाता है. या मुझे कई 'स्तर' कहना चाहिए...

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियों की एक पूरी टीम पहाड़ पर क्रिकेट खेलते हुए दिख रही है. उनका क्रिकेट देखने के लिए वहां काफी लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. बैटिंग कर रही लड़की धोनी स्टाइल में बल्ला घुमा-घुमाकर चौके-छक्के मारती नजर आ रही है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पहाड़ पर नीचे की ओर एक लड़की फील्डिंग के लिए खड़ी है, जो बॉल के हवा में जाते ही उसे पकड़ने के लिए तेज दौड़ लगा देती है. इस क्रिकेट की खासबात है इनकी फील्डिंग, जो कि पहाड़ पर खतरनाक भी है और मेहनत वाला काम भी है. लेकिन फिर भी ये लड़कियां पूरी मस्ती से ऐसी जगह पर भी क्रिकेट खेलती नज़र आ रही हैं.

महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्रिकेट तो हमारे खून में है, सर. दूसरे ने लिखा- ये तो थ्रीडी क्रिकेट है. तीसरे ने लिखा- भारत रचनात्मकता का देश है, और जब क्रिकेट की बात आती है...क्रिकेट के लिए पागलपन और प्यार दूसरे स्तर पर है. चौथे ने लिखा- खेलने के लिए दिल चाहिए साहब जगह तो कहीं भी बन जाती है वरना मोबाइल के इस दौर में मैदान सुनसान पड़े हैं!! इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com