विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

हॉस्टल की लड़कियों ने जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक कैटल में बना डाला चिकन, लोग बोले- केतली की शक्तियों का हो रहा गलत इस्तेमाल

वीडियो में हॉस्टल की लड़कियां बिना गैस, चूल्हा, पतीला, कढ़ाई के चिकन बनती नजर आ रही है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं.

हॉस्टल की लड़कियों ने जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक कैटल में बना डाला चिकन, लोग बोले- केतली की शक्तियों का हो रहा गलत इस्तेमाल
हॉस्टल जुगाड़: लड़कियों ने इलेक्ट्रिक कैटल में ही बना डाला चिकन लबाबदार

सोशल मीडिया पर आये दिन जुगाड़ से जुड़े वीडियो सामने आते ही रहते हैं. इनमें से कुछ अजीबोगरीब वीडियो देखकर जहां सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो देखकर यूजर्स अपना माथा पकड़ लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर कई लोगों को अपनी हॉस्टल लाइफ याद आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में हॉस्टल की लड़कियां बिना गैस, चूल्हा, पतीला, कढ़ाई के चिकन बनती नजर आ रही है. वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

इलेक्ट्रिक कैटल में बनाया चिकन

हॉस्टल की लाइफ जीने वाले दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ एडवेंचर्स करते ही रहते हैं, जैसे लेट नाइट मैगी को इलेक्ट्रिक कैटल में बनाकर खुद को फन्ने खां समझने लगते हैं. हाल ही में ऐसी ही हॉस्टल गर्ल्स का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो इलेक्ट्रिक कैटल में चिकन बनाती नजर आ रही है. यूं तो कैटल का इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि, इलेक्ट्रिक कैटल में चिकन भी बनाया जा सकता है. वीडियो में लड़कियां बड़े ही अलग अंदाज में प्याज, टमाटर, लहसुन आदि डालकर चिकन बनाती नजर आ रही है. इसके लिए सबसे पहले लड़कियां की टोली थाली में प्याज, लहसुन की कुछ कलियां, आलू और हरे प्याज की पत्तियां काटती हैं. इसके बाद इलेक्ट्रिक केतली को चालू करके उसमें पानी और कच्चा चिकन डाल देती हैं. कुछ देर बाद उसमें आलू के साथ-साथ सभी कटी हुई सब्जियां डालकर पकने के लिए छोड़ देती हैं. सबसे आखिर में धनिया पत्ती डालकर चिकन को चावल के साथ सर्व कर देती हैं. 

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह सब देखकर केतली कहेगी- मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पता नहीं आप लोगों ने इस केतली में चिकन कैसे पका लिया. मैं तो केतली में ढंग से मैगी भी नहीं बना पाता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आप लोग लकी हैं. हमारे हॉस्टल वाले तो हमें कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम रखने की अनुमति नहीं देते.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com