सम्भल:
सुनने में यह भले ही अजीबोगरीब लगे लेकिन हकीकत है कि उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक लड़की ने झांसा देने वाले अपने प्रेमी को चाकू से आतंकित करके उसके घर से अगवा कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सम्भल कोतवाली क्षेत्र के चमन सराय निवासी आसिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई फहीम को दिल्ली की रहने वाली युवती चाकू से आतंकित करके अपने दो साथियों की मदद से बंधक बनाकर अगवा करके ले गई। उन्होंने बताया कि फहीम करीब तीन साल पहले दिल्ली में नौकरी करता था। इस दौरान उसका उससे प्रेम प्रसंग हो गया और उसने कथित तौर पर निकाह का वादा भी किया था लेकिन बाद में वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर अहमदाबाद चला गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फहीम की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सम्भल कोतवाली क्षेत्र के चमन सराय निवासी आसिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई फहीम को दिल्ली की रहने वाली युवती चाकू से आतंकित करके अपने दो साथियों की मदद से बंधक बनाकर अगवा करके ले गई। उन्होंने बताया कि फहीम करीब तीन साल पहले दिल्ली में नौकरी करता था। इस दौरान उसका उससे प्रेम प्रसंग हो गया और उसने कथित तौर पर निकाह का वादा भी किया था लेकिन बाद में वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर अहमदाबाद चला गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फहीम की तलाश शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं