अफेयर के लिए राज़ी नहीं थी लड़की, तो शख्स ने मांगी पुलिस से मदद, कमिश्नर ने फिल्मी स्टाइल में दिया जवाब, वायरल हुआ ट्वीट

पुणे पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह खबर पुणे की है. जहां एक शख्स ने ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस कमिश्नर से ‘कुछ करने’ के लिए अुनरोध किया, तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि ‘नहीं का मतलब नहीं’ होता है.

अफेयर के लिए राज़ी नहीं थी लड़की, तो शख्स ने मांगी पुलिस से मदद, कमिश्नर ने फिल्मी स्टाइल में दिया जवाब, वायरल हुआ ट्वीट

अफेयर के लिए राज़ी नहीं थी लड़की, तो शख्स ने मांगी पुलिस से मदद, कमिश्नर ने फिल्मी स्टाइल में दिया जवाब

क्या अबतक आपने कभी सुना कि किसी लड़की से अफेयर करने के लिए लड़के ने पुलिस से मदद मांगी हो अब आप सोच रहे होंगे कि लव अफेयर करने के लिए भला कोई पुलिस से मदद कैसे मांग सकता है. लेकिन, हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है, जिसके बाद पुणे पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह खबर पुणे की है. जहां एक शख्स ने ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस कमिश्नर (Pune Police Commissioner) से ‘कुछ करने' के लिए अुनरोध किया, तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि ‘नहीं का मतलब नहीं' (no means no) होता है.

दरअसल, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ‘लेट अस टॉक' #LetsTalkCPPuneCity पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी बीच, एक शख्स ने उनसे अपने लव अफेयर के लिए मदद मांगी. इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. ना ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ करें. अगर किसी दिन वह मान जाती है तो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. नहीं तो नहीं का मतलब नहीं होता है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, बीते दिन पुणे पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों से बात की और उनके सवालों और राय का जवाब दिया. पुणे पुलिस की यह पहल जनता की राय और उनकी बातें समझने के लिए शुरु की गई थी. जनता कि पुलिस से क्या उम्मीदें हैं और शहर के विकास के लिए जनता क्या सोचती और चाहती है.