आजकल के लड़के लड़कियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने का इतना शौक है कि हर कोई रील बनाने में जुटा है. बड़ा हो बच्चा, जिसे देखो वही रील बनाने में जुटा हुआ है. रील (Reel) बनाने के लिए लोग अपनी शर्म तक को भूल बैठे हैं. न जगह देखते हैं ना समय बस कहीं भी और कभी भी रील बनाने में जुटा जाते हैं. लड़के, लड़कियों की तरह मेकअप करके और साड़ी पहनकर रील बना रहे हैं, तो लड़कियां भीड़भाड़ वाली जगहों पर डांस करके या फिर अजीबोगरीब हरकतें करते हुए रील बना रही हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वायरल हो इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की रेलवे प्लेटफॉर्म पर अजीबोगरीब हरकतें करते हुए डांस करने लगती है. डांस करते-करते वो पास से जा रहे एक लड़के से टकरा जाती है. जबकि लड़का अपने रास्ते पर ठीक जा रहा था, फिर भी लड़की उससे टकरा जाती है, क्योंकि वो आने जाने वाले लोगों पर ध्यान ही नहीं दे रही थी. लड़की जैसे ही लड़के से टकराती है, लड़का खींचकर उसे एक ज़ोर का थप्पड़ मार देता है. और लड़की देखती रह जाती है.
देखें Video:
— 𝙀𝙠𝙩𝙖 𝙎𝙝𝙪𝙠𝙡𝙖 (@Saffronloverr) January 2, 2024
अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को एक्स पर @Saffronloverr नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे नोबल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. दूसरे ने लिखा- ये देखकर दिल को सुकून मिला. तीसरे ने लिखा- बिलकुल सही किया, इसे तो जेल में डालना चाहिए. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं