एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में जिस तरह से लोग जिम या घर के ट्रेडमिल के ऊपर चलते हैं ठीक उसी तरह इस वीडियो में बहुत सारे लोग साइकिल चला रहे हैं और एक लड़की उनके सिर के ऊपर से ट्रेडमिल की तरह चलकर जा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इसलिए भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि लड़की बेहद तेजी में साइकिल चला रहे लोगों के सिर के ऊपर से क्रोस कर जाती है और फिर आराम से छलांग मारकर जमीन पर खड़ी हो जाती है.
एक लड़की की चलती हुई साइकिल के ऊपर इस तरह से चलना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको इस वायरल वीडियो को देखकर हैरानी होगी कि जिस तरह से लोग ट्रेडमिल पर चढ़कर एक्सरसाइज करते हैं ठीक उसी तरह यह लड़की चलती हुई साइकिल के ऊपर चलती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चेपमैन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, यह बिल्कुल आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय वीडियो है. इस 5 सेकेंड के वीडियो क्लिप में एक ग्रुप में बहुत सारे साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक लड़की बेहद आराम से साइकिल चला रहे लोगों के सिर के ऊपर से आराम से चलते हुए नजर आ रही है.
People are absolutely insanely innovative and incredible... pic.twitter.com/kk2ZZBfAkh
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) July 2, 2020
well that gonna be a John Wick 4 scene for sure
— 🆁🆈🅰🅽 (@TheProski) July 2, 2020
This is going in the next mission impossible. Except Tom Cruise will be walking on water people.
— Dileep Rao🇺🇸 (@leepers500) July 3, 2020
pic.twitter.com/omgQUuQyIf ...
— Chetan agarwal (@Chetanniketa) July 2, 2020
Cycling banned the Superman move - smart though
— Ron Gold (@RumJOro) July 3, 2020
Me getting off a plane in seat 32e in a mad dash to the front of the plane to catch my connection...
— Flippin Foster (@flippinfoster) July 2, 2020
She seems like a pain in the neck
— Fred (@radley_atticus) July 2, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं