विज्ञापन

उई अम्मा... पर नहीं देखी होगी ऐसी परफॉर्मेंस, बच्ची का डांस देख इंप्रेस हुए लोग, बोले- ये तो बॉलीवुड स्टार्स को नचाएगी

आइटम सॉन्ग उई अम्मा पर इस बच्ची का डांस देखने के बाद यकीनन आप इसके प्रोफाइल में जाकर और भी वीडियो देखने को मजबूर हो जाएंगे.

उई अम्मा... पर नहीं देखी होगी ऐसी परफॉर्मेंस, बच्ची का डांस देख इंप्रेस हुए लोग, बोले- ये तो बॉलीवुड स्टार्स को नचाएगी
उई अम्मा' पर नहीं देखी होगी ऐसी परफॉर्मेंस

टीवी पर बच्चों के डांस रियलिटी शो तो बहुत देखें होंगे, लेकिन अब यह मसाला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. अब हर घर से एक्टर और डांसर निकल रहा है. सोशल मीडिया पर क्या बच्चे.. क्या बूढ़े सब एक्टिव हैं और खुलकर अपना टैलेंट दिखा रहे है, जिसका टैलेंट सबसे बढ़िया उसे ही छोटे और बड़े पर्दे पर काम करने का मौका भी मिल रहा है. अब इस बच्ची का डांस देखने के बाद कोई भी यह नहीं कहेगा कि इसे कोरियोग्राफर बनने से कोई नहीं रोक सकता. आज के बच्चे हर एक्टिविटीज में इतने एडवांस हो चुके हैं कि क्या ही बताए. हर हिट गाने पर बच्चों के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' का क्रेज अभी भी जारी है. इस आइटम सॉन्ग पर एक बच्ची ने ऐसा डांस किया है कि आप वीडियो को बार-बार देखेंगे.

उई अम्मा पर बच्ची का धांसू डांस (Girl Dances on Uyi Amma)

इस वीडियो में ब्लैक और ऑरेंज आउटफिट पहने यह बच्ची अपने ही स्वैग में डांस कर रही हैं. हालांकि इस बच्ची ने राशा थडानी के भी कुछ डांस मूव्स फॉलो किए हैं, लेकिन इसने इसमें अपने भी कुछ इंप्रेसिव डांस मूव्स जोड़े हैं, जो बेहद शानदार हैं. कुल मिलाकर सॉन्ग उई अम्मा पर इस बच्ची के डांस ने लोगों को अपना फैन बना दिया है. बच्ची के इस डांस वीडियो पर 3 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स तारीफों से भर चुका है.

लोगों ने डांस देख कहा फंटेस्टिक (Cute Girl Dance Viral Video)
बच्ची के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'उई अम्मा पर अब तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्ची ने ओरिजिनल को भी फेल कर दिया'. तीसरा यूजर लिखता है, 'डांस तो डांस इसने अपने एक्सप्रेशन से भी दिल जीत लिया'. चौथा यूजर लिखता है, 'एक दिन इस बच्ची के इशारों पर बॉलीवुड स्टार्स डांस करेंगे'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'मूव्स, एक्सप्रेशन और खूबसूरती का शानदार मिश्रण, फंटेस्टिक'. एक और लिखता है, मेरे पास शब्द नहीं हैं इसकी तारीफ करने को'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: