सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बर्थडे सेलीब्रेशन (Birthday Celebration) का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बर्थडे गर्ल (Birthday Girl) जैसे ही केक पर लगी मोमबत्ती को बुझाने के लिए झुकी तो पास में ही खड़ी उसकी दोस्त ने पास आकर जोर से फूंक मारकर उसे बुझा (Girl Blews Birthday Candle) दिया. फिर जो हुआ वो देखने लायक था. बच्ची ने गुस्से में उसके बाल पकड़ लिए और खींचने लगी. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी तीसरे बर्थडे पर दोस्तों के साथ केक के पास खड़ी है. जैसे ही वो मोमबत्ती बुझाने के लिए झुकती है तो पास में खड़ी उसकी दोस्त पास आकर मोमबत्ती पहले बुझा देती है. इतना देख बच्ची गुस्सा जाती है और उसके बाल पकड़कर खींचने लगती है. फिर वो जोर-जोर से रोने लगती है.
प्रवीण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने दोस्तों को करीब और दुश्मनों को बहुत करीब रखें. इस वीडियो में भाव और नाटक बिग बॉस से ज्यादा हैं.'
देखें Video:
"Keep your friends close and enemies closer" , they say. The expressions & drama here is more than #BiggBoss .
— Praveen Angusamy, IFS (@PraveenIFShere) October 22, 2020
Kids these days pic.twitter.com/B3xB2FXTdh
इस वीडियो को उन्होंने 22 अक्टूबर की सुबह शेयर किया है, जिसके कुछ ही घंटे में 400 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 70 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लगा और उन्होंने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Oh mommy kids these days r so advancedsome time i feel like i wanna give them a tight slap bt i cant do dat in return my momma will give me four slap
— Aditi Singh (@Aditisi26258630) October 22, 2020
sahi hai
— स्वीटी कुमारी (@Sweety_S_Rajput) October 22, 2020
So, which character you like most? Birthday Girl or Daring Girl
Look at the victim. She smiled even her hair was been pulled off. Impressive!
— Rohan (@Anonymo59848976) October 22, 2020
— Swati (@swadoll24) October 22, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं