विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

Google Maps पर मिला दुनिया के सबसे बड़े ‘सांप का कंकाल’, फिर सामने आई ये बड़ी सच्चाई

फ़्रांस में एक विशाल 'साँप कंकाल' (snake skeleton) की खोज ने एक अलग ही तरह एक चर्चा पैदा कर दी है.

Google Maps पर मिला दुनिया के सबसे बड़े ‘सांप का कंकाल’,  फिर सामने आई ये बड़ी सच्चाई
Google Maps पर मिला दुनिया के सबसे बड़े ‘सांप का कंकाल’, फिर सामने आई ये बड़ी सच्चाई

Google मानचित्र (Google Maps) के माध्यम से दुनिया की खोज करने से आपको कुछ अजीब, अद्भुत और अजीब चीज़ों को खोजने में मदद मिल सकती है - लेकिन फ़्रांस में एक विशाल 'साँप कंकाल' (snake skeleton) की खोज ने एक अलग ही तरह एक चर्चा पैदा कर दी है. इंडिपेंडेंट के मुताबिक, @googlemapsfun नाम का एक टिकटॉक अकाउंट गूगल मैप्स को एक्सप्लोर करते हुए मिली चीजों के वीडियो शेयर करता है. 24 मार्च को अकाउंट ने फ्रांस के तट पर एक सांप जैसी विशालकाय वस्तु का वीडियो शेयर किया था.

अकाउंट के मुताबिक, "फ्रांस में कहीं, हम कुछ विशाल देख सकते हैं जिसे आप केवल उपग्रहों के साथ देख सकते हैं, जो Google धरती पर छिपा हुआ है. यूजर्स इसे एक विशालकाय सांप मानते हैं. यह लगभग 30 मीटर लंबा और पहले पकड़े गए किसी भी सांप से ज्यादा बड़ा है."

यह भी सुझाव दिया कि सांप का कंकाल विलुप्त हो चुके टाइटेनोबोआ का हो सकता है – जो कि बहुत बड़े सांपों की एक प्रजाति.

देखें Video:

जबकि वीडियो टिक्कॉक पर 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, और वास्तव में एक सांप जैसी वस्तु है जिसे Google मानचित्र पर देखा जा सकता है (आप इसे यहां देख सकते हैं).

स्नोप्स द्वारा वायरल क्लिप की जांच में पाया गया कि 'सांप का कंकाल' वास्तव में एक "बड़ी, धातु की मूर्ति है जिसे ले सर्पेंट डी'ओशन के नाम से जाना जाता है." मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित है और इसकी माप 425 फीट है.

2012 में एस्टुएयर कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में ले सर्पेंट डी'ओशन का अनावरण किया गया था. एटलस ऑब्स्कुरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसे चीनी-फ्रांसीसी कलाकार हुआंग योंग पिंग ने बनाया था.

अंत में, Google मानचित्र पर देखा गया 'साँप का कंकाल' वास्तव में एक कलाकृति है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com