विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

मोक्षभूमि पहुंच कर ख़ुश है जर्मनी की महिला, कहा- पितरों को याद करने का बेहतरीन मौका है

पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में देश विदेश से लोग अपने पितरों की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान करते हैं.आजकल देखा गया है कि देश के अलावा विदेशी मेहमान भी पिंड दान करने आते हैं. 

मोक्षभूमि पहुंच कर ख़ुश है जर्मनी की महिला, कहा- पितरों को याद करने का बेहतरीन मौका है

गया को ज्ञान (Knowledge) और मोक्ष का शहर कहा जाता है. यहां देश और दुनिया से लोग आते हैं. अभी हाल ही में पितृपक्ष मेला लगा हुआ है. देखा जाए तो भारत में गया ही एक ऐसा स्थान है जहां पूरे साल पितरों का श्राद्ध किया जाता है. गया में हर समय देश और दुनियाभर से लोग आते रहते हैं और अपने पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध करते हैं. पहले तो सिर्फ भारतीय और आस-पास के देश के नागरिक ही आते थे, मगर अब विदेशों से भी लोग आ रहे हैं. अभी हाल ही में बिहार पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जर्मनी और यूक्रेन की कई महिलाएं गया में आई हुई हैं और पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध कर रही हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिलाएं पितृ पक्ष मेला में आई हैं. ये सभी महिलाएं पिंडदान करने आई हैं. पिंडदान के दौरान इनसभी ने बिहार पुलिस की तारीफ की. एक महिला ने कहा कि पुलिस की तरफ से बेहतरीन व्यवस्थाए की गई हैं. 

पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में देश विदेश से लोग अपने पितरों की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान करते हैं.आजकल देखा गया है कि देश के अलावा विदेशी मेहमान भी पिंड दान करने आते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: