विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2019

डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगेस्टर ने जेल में रचाई शादी, कड़ी सुरक्षा में दुल्हन ने की एंट्री

पंजाब की अति सुरक्षित जेलों में मानी जाने वाली नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में उम्र कैद की सजा भुगत रहे गैंगस्टर मनदीप सिंह ने जेल में शादी की.

डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगेस्टर ने जेल में रचाई शादी, कड़ी सुरक्षा में दुल्हन ने की एंट्री
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

पंजाब की अति सुरक्षित जेलों में मानी जाने वाली नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में उम्र कैद की सजा भुगत रहे गैंगस्टर मनदीप सिंह ने जेल में शादी की. मनदीप सिंह की शादी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पर 30 अक्टूबर को तय की गई थी. मनदीप ने अपनी शादी के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गैंगस्टर की शादी जेल में हुई हो. शादी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सारे पुख्ता इंतजाम किए गए और जेल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस तैनात रही. 

नाभा जेल में दुल्हन ने लाल रंग की ब्रीजा कार से एंट्री की. उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहने हुए थी. पुलिस कड़ी सुरक्षा में उन्हें जेल के अंदर लेकर गई.

सड़क पर हुआ गड्ढा और अंदर समा गई चलती बस, वायरल हुआ Video, लोग बोले- 2019 का Titanic

 बता दें कि गैंगस्टर मनदीप सिंह ने मोगा में डबल मर्डर किया था जिसमें सरपंच और उसके गनमैन को गोलियों से मौत के घाट उतार दिया गया था. दोहरे मर्डर केस में गैंगस्टर को उम्र कैद की सजा हुई थी. पहले भी गैंगस्टर मनदीप पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: