Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण कोरिया के पॉप स्टार साई का प्रसिद्ध 'गंगनम स्टाइल' का वीडियो यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाना वाला वीडियो बन चुका है। इस वीडियो ने जवां दिलों की धड़कन जस्टिन बीबर के गीत 'बेबी' के वीडियो को भी पछाड़ दिया है।
जुलाई में रिलीज हुए 'गंगनम स्टाइल' के वीडियो में खास तरह का डांस स्टेप पेश किया गया है। 34-वर्षीय रैप गायक साई का यह वीडियो दुनिया भर में हिट हो गया। यू-ट्यूब पर प्रशंसकों की संख्या के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले 'गंगनम स्टाइल' के प्रशंसकों की सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, लंदन के मेयर, चीन के शीर्ष असंतुष्ट कलाकार एवं मडोना भी शामिल हैं।
दक्षिण कोरिया के रैप गायक साई की ओर से घुड़सवारी की तरह की नृत्य की यह शैली महज चार महीने पहले यू-ट्यूब पर डाली गई थी। विश्व के कई बड़े नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर इस नृत्य का जिक्र किया है, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून और बराक ओबामा शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gangnam Style, Gangnam Video, Youtube, Youtube Most Watched, गंगनम स्टाइल, गंगनम वीडियो, यूट्यूब, सर्वाधिक लोकप्रिय वीडियो