विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2012

'गंगनम स्टाइल' बना यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो

सियोल: दक्षिण कोरिया के पॉप स्टार साई का प्रसिद्ध 'गंगनम स्टाइल' का वीडियो यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाना वाला वीडियो बन चुका है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 80.6 करोड़ बार इस वेबसाइट पर देखा जा चुका है। इस तरह इस वीडियो ने जवां दिलों की धड़कन जस्टिन बीबर के गीत 'बेबी' के वीडियो को पछाड़ दिया है।

जुलाई में रिलीज हुए 'गंगनम स्टाइल' के वीडियो में खास तरह का डांस स्टेप पेश किया गया है। 34-वर्षीय रैप गायक साई का यह वीडियो दुनिया भर में हिट हो गया। यू-ट्यूब पर प्रशंसकों की संख्या के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले 'गंगनम स्टाइल' के प्रशंसकों की सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, लंदन के मेयर, चीन के शीर्ष असंतुष्ट कलाकार एवं मडोना भी शामिल हैं।

दक्षिण कोरिया के रैप गायक साई की ओर से घुड़सवारी की तरह की नृत्य की यह शैली महज चार महीने पहले यू-ट्यूब पर डाली गई थी। विश्व के कई बड़े नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर इस नृत्य का जिक्र किया है, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून और बराक ओबामा शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टीचर ने पूछा- रावण को किसने मारा ? बच्चे ने कसम खाकर जो कहा, सुनकर हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
'गंगनम स्टाइल' बना यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो
घुटनों तक भरा था कीचड़, बंद पड़ी थी गाड़ियां, बेटी की शादी में शामिल होने तूफान में 50 किमी पैदल चलकर पहुंचा पिता
Next Article
घुटनों तक भरा था कीचड़, बंद पड़ी थी गाड़ियां, बेटी की शादी में शामिल होने तूफान में 50 किमी पैदल चलकर पहुंचा पिता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com