गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भगवान गणेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. उसमें से एक है इको-फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा जिसको चॉकलेट से बनाया है. रेस्टोरेंट के मालिक हरिंदर सिंह कुकरेजा ने भगवान गणेश के साथ स्पेशल तस्वीर पोस्ट की. जो काफी वायरल हो रही है.
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर गणेश जी बनाकर की प्लास्टिक प्रदूषण रोकने की अपील
हरिंदर ने फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि चॉकलेट गणेश बनाने में 10 दिन का समय लगा और इसे 20 शेफ की मदद से बनाया गया है. इस प्रतिमा को बनाने में 100 किलो बेल्जियन चॉकलेट का इस्तेमाल हुआ है.
Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी की हर तरफ धूम, पीएम मोदी भी ट्वीट कर बोले- गणपति बाप्पा मोरया!
This is our 4th consecutive year of the Chocolate Ganesha! It took a team of 20 chefs, 10 days and 100+ Kgs Belgian Chocolate to make this eco-friendly Ganesha. pic.twitter.com/EN85okaNx8
— Harjinder Singh Kukreja (@SinghLions) September 2, 2019
कल इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था. इस फोटो को अब तक ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं.
Ganesha Chaturthi 2019: देवी पार्वती के शरीर के मैल से हुआ था भगवान गणेश का जन्म, जानिए दिलचस्प कथा
एक यूजर ने लिखा- 'बिल्कुल प्रतिभाशाली.' अन्य यूजर ने लिखा- 'यह वास्तव में अद्भुत लग रहा है! टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अपने शानदार विचार की सराहना. गणेश चतुर्थी मनाने का अद्भुत तरीका.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं