TikTok Top 5: सर्दियों में रज़ाई से बाहर निकलने का किसका मन करता है! पूरे दिन ठंड में बिताने के बाद रज़ाई में जाकर, जो सुकून की नींद आती है, उसका जवाब ही नहीं. लेकिन क्या हो जब आपकी इस सुकून की नींद पंखा चलाकर खराब कर दी जाए. जी हां, टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मां के बार-बार बुलाने से बेटा नहीं उठता तो मां उसकी रज़ाई हटाकर पंखा चला देती है. इस मज़ेदार वीडियो को अभी तक 18 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
TikTok Top 5 Video
1. मां ने हटाई रजाई और चला दिया पंखा...
2. कार पर बैठी थी बिल्ली, बजाया हॉर्न तो हुआ ऐसा...: बिल्ली कार पर बैठी है और ऊपर की तरफ देखती है, तभी कार का ड्राइवर हॉर्न बजाता है, उसके बाद जो बिल्ली रिएक्शन देती है वो देखने लायक है.
3. दादी बहू से कुछ चीज़ छिपाते हुए...
4. दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर जा रहा है. इस बीच एक दोस्त सामने आकर बोलता है 'ओए, अभी भी टाइम है...अभी भी टाइम है.
5. टिकटॉक पर छाई हिमांशी खुराना: पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच उनके टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं