
सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार हम हैरान हो जाते हैं, तो कई बार अपनी हंसी को ही रोक नहीं पाते. एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो एक शादी का है, जिसमें दूल्हा अपने दोस्तों के मजाक से नाराज हो जाता है. वीडियो काफी मजेदार है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
किसी भी शादी लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ हंसी मज़ाक जरूर करते हैं. अगर ऐसा न हो तो शादी में रौनक ही न आए. शादी के इसी हंसी मजाक से जुड़ा है ये वीडियो. जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि कुछ भी कर लो, लेकिन दोस्त आपको परेशान न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर जयमाल की रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं, लेकिन इसी बीच दूल्हे का दोस्त दोनों के बीच आकर खड़ा हो जाता है और पैसा देने लगता है.
देखें Video:
पहले वो पैसे निकालकर दुल्हन को देता है और फिर दूसरी नोट निकालकर दूल्हे को देने लगता है, वो बार दूल्हे की ओर नोट बढ़ाकर वापस ले लेता है और दुल्हन को दे देता है. इतने में दूल्हा गुस्से से लाल-पीला होने लगता है. आखिर में दूल्हा नोट लेने से इनकार कर देता है, लेकिन दोस्त फिर भी नहीं मानता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं