विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

'पहले मैं, पहले मैं' के चक्क‍र में वरमाला पर झगड़ पड़े दूल्हा-दुल्हन

भारत जैसे देश में शादी एक ऐसा उत्स्व है, जिसमें खूब सारी फॉर्मेलिटी करनी होती है. इस फॉर्मेलिटी का सबसे बड़ा हिस्सा निभाना होता है दूल्हा–दुल्हान को. हम ज्यादातर इस मौके पर दोनों को चुपचाप मुस्कुराता हुआ और शादी में लोगों की इंस्ट्रक्शंस फॉलो करता हुआ देखते हैं. लेकिन इस शादी में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने वाले देखते ही रह गए. वैसे तो शादी के खूब सारे फनी वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर दिख ही जाते हैं, लेकिन जो वीडियो आज ट्रेंड कर रहा है उसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

'पहले मैं, पहले मैं' के चक्क‍र में वरमाला पर झगड़ पड़े दूल्हा-दुल्हन
प्रतीकात्मक चित्र
भारत जैसे देश में शादी एक ऐसा उत्स्व है, जिसमें खूब सारी फॉर्मेलिटी करनी होती है. इस फॉर्मेलिटी का सबसे बड़ा हिस्सा निभाना होता है दूल्हा–दुल्हान को. हम ज्यादातर इस मौके पर दोनों को चुपचाप मुस्कुराता हुआ और शादी में लोगों की इंस्ट्रक्शंस फॉलो करता हुआ देखते हैं. लेकिन इस शादी में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने वाले देखते ही रह गए. वैसे तो शादी के खूब सारे फनी वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर दिख ही जाते हैं, लेकिन जो वीडियो आज ट्रेंड कर रहा है उसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

शादी के मौके पर जहां दोनों संकोच में रहते हैं, वहीं इस शादी में दूल्हा-दुल्हन को कुछ ज्‍यादा ही जल्दी थी. दोनों वरमाला ड़ालते समय ‘पहले मैं पहले मैं’ के चक्कर में नजर आए. 

दरअसल हुआ यूं कि वरमाला के समय ये दोनों ही चाहते थे कि पहले वरमाला मैं पहनाऊं. और इसी चक्‍कर में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया. जिसका अंजाम यह निकला की वरमाला पहनाई तो नहीं गई हां टूट जरूर गई.

देखिए वीडियो- 



दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को फेसबुक पर अभी तक 2,072,672 बार देखा जा चुक है. इसे 2400 रिएक्शन्‍स भी मिले हैं. वहीं यू-ट्यूब पर आज यह ट्रेड कर रहा है और इस वीडियो को 559,206 बार देखा जा चुका है. किसी ने इसपर कमेट करते हुए इसे दंगल का नाम दिया, तो किसी ने इसे मशहूर होने के लिए किया गया काम कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com