आज बस एक क्लिक में जो चाहे वो घर बैठे मंगा सकते हैं और जो चाहे वो सामान घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. कोरोना महामारी से बचते-बचते इंसान कमरे का होकर रह गया. देखा जाए तो अब मोबाइल में ही बैंक, दुकाने और रेस्टोरेंट जैसी जरूरत की हर चीज मुहैया हो रही है. बस आप ऑर्डर करिए, पेमेंट कीजिए और सामान सीधा आपके घर पर. देखा जाए तो अब बाल कटवाने से लेकर सिम देने वाले तक की हर सुविधा घर बैठे मिल रही है. इसके लिए जरूरी है कि, बस आप अपना सही और सटीक एड्रेस दें, नहीं तो घर आने वाला बंदा भटक सकता है, लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसा एड्रेस दे देते हैं कि, मामला ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. ऐसे ही एक जनाब का एड्रेस सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एड्रेस (Funny Delivery Adreess)
ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के इस जमाने में लोग बस एक क्लिक से घर बैठे सामान ऑर्डर कर रहे हैं. इसी से समझा जा सकता है कि, लाइफ कितनी सिंपल हो गई है, जब से ऑनलाइन डिलीवरी (Online delivery) का सिस्टम शुरू हुआ है, तब से न ही बड़े-बड़े बैग्स लेकर बाजार जाने की सिरदर्दी होती है और न ही दुकानदार से डिस्काउंट को लेकर किच-किच करना पड़ता है. हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक शख्स का एड्रेस (Funny address) चर्चा में है. इस एड्रेस को देखने के बाद कोई भी डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) चक्कर खाकर गिर जाएगा.
यहां देखें पोस्ट
वायरल (Hyderabad Style Photo) हो रहे एक पैकेट पर एड्रेस लिखा है, '12-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते. चारमीनार, हैदराबाद.' है ना हैरान कर देने वाला एड्रेस (flipkart delivery address). यूं तो यह पोस्ट पुराना है, लेकिन एक बार फिर लोगों का खूब ध्यान खींचते हुए धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं