पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol and Diesel price hike) से देश की जनता बहुत ही ज़्यादा परेशान है. मज़बूरी में इंसान न चाहते हुए भी बाइक, गाड़ी से यात्रा कर रहा है. मगर भारत में एक ऐसा शख्स है, जो इससे बचने के लिए एक अनोखा तरकीब निकाला है. सोशल मीडिया पर इस शख्स को वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्, बहुत ही ज़्यादा आ रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घोड़े की सवारी कर रहा है.
वीडियो देखें
#WATCH Maharashtra | Aurangabad's Shaikh Yusuf commutes to work on his horse 'Jigar'. " I bought it during lockdown. My bike wasn't functioning, petrol prices had gone up & public transport wasn't plying. which is when I bought this horse for Rs 40,000 to commute," he said (14.3) pic.twitter.com/ae3xvK57qf
— ANI (@ANI) March 14, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घोड़े की सवारी कर रहा है. इस शख्स का नाम शेख युसूफ है. महंगाई से तंग आकर शेख ने गाड़ी चलाना छोड़ दिया और घोड़ा खरीद लिया. अब वह गाड़ी की जगह घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है.
इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. लोग शेख युसूफ के आइडिया से बहुत ही ज़्यादा प्रभावित नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, शेख घुड़सवारी करते हुए बाज़ार, ऑफिस... हर जगह जा रहे हैं.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद के रहने वाले शेख युसूफ मार्केट अपने घोड़े से जाते हैं. उनके घोड़े का नाम जिगर है. वो बताते हैं कि पेट्रोल महंगा होने के कारण उन्होंने घोड़े खरीदे हैं. घोड़े की कीमत 40 हज़ार रुपये है.
वीडियो देखें- कई देशों में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, जानिए यूरोप में मामले बढ़ने की क्या है वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं