विज्ञापन

पोर्श से लेकर BMW तक... जोमैटो, ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर खड़ी दिखीं लग्ज़री गाड़ियां, हैरान यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की एस्टन मार्टिन सहित कई हाई-एंड लक्जरी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं, जो ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी हैं.

पोर्श से लेकर BMW तक... जोमैटो, ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर खड़ी दिखीं लग्ज़री गाड़ियां, हैरान यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
जोमैटो, ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर खड़ी दिखीं लग्ज़री गाड़ियां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुरुग्राम में ज़ोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) हेड ऑफिस के बाहर खड़ी लग्जरी कारों (Luxury Cars) को दिखाया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) की एस्टन मार्टिन सहित कई हाई-एंड लक्जरी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं, जो ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी हैं. वीडियो में अन्य कारों में एक ऑडी, एक मर्सिडीज, एक पोर्श, एक लेम्बोर्गिनी और एक बीएमडब्ल्यू Z4 M40i शामिल हैं, जो ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Blinkit CEO Albinder Dhindsa) की हैं.

वीडियो शुरु होते ही एंट्री गेट पर एक विशाल ज़ोमैटो और ब्लिंकिट बोर्ड दिखाई दे रहा है. इसके बाद फ्रेम पार्किंग एरिया में चला गया जहां सभी हाई-एंड लक्जरी कारें खड़ी थीं. क्लिप में ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू के साथ पोर्श 911 टर्बो एस, लेम्बोर्गिनी उरुस और फेरारी रोमा जैसी कारें शामिल थीं.  इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मुझे लगता है कि यह इतना सामान्य नहीं है."

देखें Video:

इस क्लिप को कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से, इसे 57,000 से अधिक लाइक और 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. जबकि कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में प्रभावित दिखे, बाकी ने थोड़ी बहुत खुशी ज़ाहिर की. कुछ इंस्टाग्रामर्स ने यह भी मजाक किया कि ज़ोमैटो के सीईओ ने फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिए गए प्रत्येक ऑर्डर पर 6 रुपये प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लागू करके किस्मत बनाई है.

एक यूजर ने लिखा, "इतने पैसे प्लेटफॉर्म शुल्क और रेस्तरां और ग्राहक से कमाएंगे तो ऐसी ही होगी ना पार्किंग." दूसरे ने लिखा, "वह इसे खरीद सकता है. ग्राहकों से प्लेटफ़ॉर्म शुल्क ले रहा है और गिग रद्दीकरण शुल्क काट रहा है और डिलीवरी पार्टनर्स से कोई शो शुल्क नहीं ले रहा है. वह लूटपाट से बहुत पैसा कमाता है." तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "मेरे 6 रुपये से सुपरकार खरीदी," जबकि दूसरे ने कहा, "निवेशकों का पैसा बर्बाद हो रहा है." पांचवे ने लिखा, "जब आपके पास इतना पैसा है तो डिलीवरी करने वाले को भी हेल्थ बीमा दीजिए? या उन्हें पीएफ दीजिए?" 

विशेष रूप से, दोनों खाद्य वितरण प्लेटफार्मों (Food delivery platforms), ज़ोमैटो और स्विगी (Zomato and Swiggy) ने 14 जुलाई से चयनित क्षेत्रों में अपने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को 20 प्रतिशत बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया, जो पिछले शुल्क 5 रुपये से ज्यादा था.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
केरल के इस 4 BHK घर की कीमत ने लोगों को किया हैरान, वायरल तस्वीरें देख लोगों में छिड़ी बहस, बोले- ऐसा क्या है इस घर में?
पोर्श से लेकर BMW तक... जोमैटो, ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर खड़ी दिखीं लग्ज़री गाड़ियां, हैरान यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर Banana ड्रेस पहनकर उतरी ये हसीना, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video
Next Article
एमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर Banana ड्रेस पहनकर उतरी ये हसीना, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com