विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2024

जिंदा मेंढक की पीठ पर उग आए मशरूम, देख वैज्ञानिक भी रह गए हक्के-बक्के

वैज्ञानिकों को कर्नाटक के पश्चिमी घाट की तलहटी में एक ऐसा मेंढक मिला है, जिसे देखकर वह खुद भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, इस मेंढक की पीठ में मशरूम उग रहे हैं.

जिंदा मेंढक की पीठ पर उग आए मशरूम, देख वैज्ञानिक भी रह गए हक्के-बक्के
मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम, वैज्ञानिकों ने जताई हैरानी

कहते हैं कि जब कभी प्रकृति अपने रहस्यों पर से पर्दा उठाती है तो उसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. इंटरनेट की दुनिया में अक्सर ऐसी एक से बढ़कर एक हैरान करने देने वाली अद्भुत और दुर्लभ चीजें देखने को मिलती रहती हैं, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे. दरअसल, वैज्ञानिकों को कर्नाटक के पश्चिमी घाट की तलहटी में एक ऐसा मेंढक मिला है, जिसे देखकर वह खुद भी हैरत में पड़ गए. हैरानी की बात तो यह है कि, वैज्ञानिकों को जो मेंढक मिला है, उसकी पीठ में मशरूम उग रहे हैं.

मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम (frog viral news)

यही वजह है कि, अब वैज्ञानिक इस मेंढक को दुर्लभ बता रहे हैं. देखा जा सकता है कि, मेंढक के शरीर के बाएं हिस्से पर एक मशरूम उग आया है, जबकि साइंटिस्ट बोल रहे हैं कि ये मशरूम केवल सड़ी हुई लकड़ियों पर उगते हैं. मेंढक की पीठ में पनप रहे मशरूम को देखकर वैज्ञानिक खुद असमंजस की स्थिति में हैं. कहा जा रहा है कि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जीव के शरीर पर इस तरह से कुछ उग रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल यानी जून 2023 में विश्व वन्यजीव कोश (WWF) के रिसर्चर्स ने इस मेंढक को देखा था, जिसकी पहचान 'राव्स इंटरमीडिएट गोल्डन बैक्ड फ्रॉग' (Rao's Intermediate Golden-backed Frog) के रूप में की गई है.

यहां देखें पोस्ट

मेंढक को देख रिसर्चर्स भी रह गए दंग (mushroom found on the body of frog)

इस अनोखे और हैरत में डालते मेंढक (frog with mushroom) को लेकर 'रेप्टाइल्स और एंफीबियन्स' ( Reptiles & Amphibians) नाम के एक जर्नल में जानकारी पब्लिश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटन और केरल के पश्चिमी घाटों में मेंढक की ये विशेष प्रजाति पाई जाती है. रिसर्चर्स अब तक इस विशेष प्रजाति के 40 मेंढक देख चुके हैं. जिंदा मेंढक की पीठ पर मशरूम (Mushroom frog) को उगता देखकर रिसर्चर्स का कहना है कि, इस असमान्य स्थिति के बावजूद वह बिल्कुल ठीक है.

वहीं मेंढक की पीठ पर उगा यह मशरूम बोनट प्रजाति का है, जो आमतौर पर मृत कार्बनिक पदार्थों पर पनपते हैं. इस गुत्थी को समझने के लिए वैज्ञानिक हर कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ये शोध का विषय है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मेंढ़क से जुड़े वीडियो को शेयर किया गया है. महज 42 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के जहन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com