सोल:
वैश्विक घरेलू काम के उपकरण बनाने वाली कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही भारत में स्मार्ट रेफ्रिजरेटर उतारने की योजना बना रही है। यह रेफ्रिजरेटर आपको यह बता देगा कि आपने जो खाना उसमें रखा है, वह अब बासी हो गया है।
साथ स्मार्ट फ्रिज यह भी बताएगा कि बॉक्स में आपने जो सामान रखा है, उससे आप क्या बना सकते हैं।
एलजी इलेक्टॉनिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (होम अप्लायंसेज) मून बी शिन ने कंपनी के न्योते पर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम भारत में जल्द स्मार्ट रेफ्रिजरेटर उतारने की योजना बना रहे हैं। इस फ्रिज में सेंसर लगा होगा, जो फ्रिज में रखे किसी भी सामान के बारकोड को पढ़ सकेगा। उसके पैनल पर उस सामान की मियाद खत्म होने की तारीख दिखाई देगी।’ उन्होंने कहा कि स्मार्ट फ्रिज बिजली की कम खपत करेगा।
इसका दाम बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों से 10 प्रतिशत अधिक होगा।
साथ स्मार्ट फ्रिज यह भी बताएगा कि बॉक्स में आपने जो सामान रखा है, उससे आप क्या बना सकते हैं।
एलजी इलेक्टॉनिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (होम अप्लायंसेज) मून बी शिन ने कंपनी के न्योते पर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम भारत में जल्द स्मार्ट रेफ्रिजरेटर उतारने की योजना बना रहे हैं। इस फ्रिज में सेंसर लगा होगा, जो फ्रिज में रखे किसी भी सामान के बारकोड को पढ़ सकेगा। उसके पैनल पर उस सामान की मियाद खत्म होने की तारीख दिखाई देगी।’ उन्होंने कहा कि स्मार्ट फ्रिज बिजली की कम खपत करेगा।
इसका दाम बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों से 10 प्रतिशत अधिक होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं