विज्ञापन
Story ProgressBack

'सही लोगों के साथ इंटर्नशिप करे फ्रेशर्स, भले ही देना पड़े लाखों' स्टीव जॉब्स से काम सीखने वाले टेक लीडर की सलाह से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हलचल

टेक लीडर कपूर ने फ्रेशर्स को सलाह दी है कि भले ही उन्हें 40 लाख रुपये ($50,000 ) चुकाना पड़े, लेकिन सही लोगों के साथ ही इंटर्न करना चाहिए.

Read Time: 3 mins
'सही लोगों के साथ इंटर्नशिप करे फ्रेशर्स, भले ही देना पड़े लाखों' स्टीव जॉब्स से काम सीखने वाले टेक लीडर की सलाह से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हलचल
इंटर्नशिप को लेकर टेक लीडर ने फेशर्स को दी सलाह

सप्ताह में 70 घंटे काम और सप्ताह में 70 घंटे आराम के मुद्दे पर बहस के बाद अब कॉर्पोरेट वर्ल्ड के युवाओं के लिए नया और क्रांतिकारी सुझाव सामने आया है. कोलकाता में जन्मे और जेनरेटिव एआई कंपनी डेटास्टैक्स के सीईओ चेत कपूर का कहना है कि, 'कॉलेज के स्नातकों को सही लोगों के साथ इंटर्नशिप हासिल करनी चाहिए.' टेक लीडर कपूर ने फ्रेशर्स को सलाह दी है कि, 'भले ही उन्हें 40 लाख रुपये ($50,000 ) चुकाना पड़े, लेकिन सही लोगों के साथ ही इंटर्न करना चाहिए.'

'इस शुरुआती निवेश से फ्रेशर्स को आगे होगा फायदा'

चेत कपूर ने कभी एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स के साथ इंटर्नशिप की थी. उन्होंने इसके कई फायदे गिनाए. कपूर ने सिलिकॉन वैली में क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी एपीगी के सीईओ के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिसे 2016 में Google ने अधिग्रहित किया था. उन्होंने Google और IBM सहित कंपनियों में टॉप के पदों पर भी काम किया है. अपनी सलाह पर जोर देकर उन्होंने कहा कि, 'फ्रेशर्स को इस शुरुआती निवेश से आगे लाभ मिलेगा. उनके इस दिलचस्प और एक तरह से कहें तो महंगी सलाह के बाद कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एंट्री के लिए तैयार यंग ग्रैजुएट्स के बीच हलचल मच गई है.'

'डिग्री के बारे में चिंता न करें, बेहतर लोगों से सीखें'

कपूर ने आगे बताया, 'मैं कॉलेज से आने वाले हर किसी से यही कहता हूं. ऐसे लोगों का एक समूह ढूंढें, जिनके बारे में आपको लगता है कि आप उनसे सीख सकते हैं. डिग्री के बारे में चिंता न करें. आप इस बात की चिंता भी न करें कि वे लोग किस कंपनी के लिए काम करते हैं. उन्हें यकीन दिलाएं कि उन्हें आपकी ज़रूरत है और फिर उन्हें साल के $50,000 का भुगतान करें, ताकि आप उनके लिए और उनके साथ काम कर सकें. यह आपके अब तक खर्च किए गए सबसे अच्छे $50,000 होंगे. तय मानिए कि यह आपके अभी तक मिले कॉलेज एजुकेशन से भी बेहतर अनुभव होगा.'

'करियर के पहले कुछ साल ही भविष्य तय करते हैं'

चेत कपूर ने बताया कि, 'करियर के पहले कुछ साल ही भविष्य तय करते हैं.' उन्होंने कहा, 'लोग जिसके लिए काम करते हैं उस ब्रांड पर अटक जाते हैं. 'ओह मैंने Google में काम किया' या 'मैंने AWS में काम किया.' मुद्दा यह है कि आपने किसके साथ काम किया और आपने उनसे क्या सीखा? क्योंकि हकीकत में वहीं आपको आगे सही रास्ते पर ले जाएगा.'

'स्टीव जॉब्स के इंटर्न के रूप में काम करने ने दिलाई कामयाबी'

इससे पहले कपूर ने स्टीव जॉब्स के साथ इंटर्निंग का अपना अनुभव भी शेयर किया था. उन्होंने बताया, 'स्टीव जॉब्स एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, लेकिन तब मैं उन्हें नहीं जानता था.' कपूर ने कहा कि, वह अपनी कामयाबी का क्रेडिट स्टीव जॉब्स के इंटर्न के रूप में काम करने के अपने अनुभव को देते हैं. उन्होंने साफ किया कि, वह किसी भी और चीज के मुकाबले में उन सवालों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे, जो टेक मुगल सभी मिटिंग्स में पूछेंगे, क्योंकि इससे उनके थॉट प्रोसेस के बारे में जानकारी मिलती है.' उन्होंने कहा, 'वह प्रदर्शन बिल्कुल अभूतपूर्व था.' 

ये भी देखें : मानसिक दिव्यांगता के बावजूद समर्थ की मदद से लक्ष्मी बना पैरा टेनिस का स्टार | Samarth By Hyundai

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मेट्रो में ही 'चचा' ने सुलगा ली बीड़ी, वीडियो देख लोगों ने कहा- ऐसी भी क्या तलब है
'सही लोगों के साथ इंटर्नशिप करे फ्रेशर्स, भले ही देना पड़े लाखों' स्टीव जॉब्स से काम सीखने वाले टेक लीडर की सलाह से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हलचल
भीषण गर्मी के बीच आउटडोर AC यूनिट में लगी आग, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Next Article
भीषण गर्मी के बीच आउटडोर AC यूनिट में लगी आग, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;