फ्रांस (France) में घोड़ों की रेस हुई, जहां ऐसी घटना हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पेरिस के पास मेसन-लफिटे रेसकोर्स (Maisons-Laffitte Racecourse) में एक घोड़े ने प्रतिद्वंद्वी जॉकी को काटने की कोशिश की. क्योंकि उसका घोड़ा आगे निकल रहा था. रेस जीतने के लिए घोड़े ने जॉकी को काट लिया. इस तरह की घटना को पहली बार देखा गया है. इसलिए सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है.
झूला झूल रहा था कपल, अचानक हवा में उड़ता दिखा iPhone, शख्स ने किया ऐसा, देखें VIDEO
घोड़े का नाम पालोम्बा बताया जा रहा है. जो प्रतिद्वंद्वी जॉकी के पास जाता दिखता है और कुछ ही देर में काटने की कोशिश करता है. फिनिश लाइन के पहले ही दो घोड़े टक्कर की फाइट देते दिख रहे हैं. लेकिन घोड़े के आगे निकलने के बाद दूसरा घोड़ा जॉकी को काट लेता है और उसे रोकने की कोशिश करता है.
TikTok Top 10: फैंस की डिमांड पर नेहा कक्कड़ ने गाया ‘साकी-साकी', वायरल हुआ वीडियो
देखें VIDEO:
#MaisonsLaffitte
— Equidia (@equidia) September 4, 2019
Dans l'emballage final du Prix Joubert, Palomba (@MaxSamGuyon / C. Laffon-Parias) a mordu le bras de François-Xavier Bertras. Grande favorite, elle finit deuxième derrière Lucky Lycra. pic.twitter.com/N6SX4N0TJv
जिस जॉकी को घोड़े ने काटने की कोशिश की, उसका नाम फ्रेंकोइस-जेवियर बर्ट्रास है. घटना में बर्ट्रास को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने सबसे पहले रेस पूरी की और फिर देखा कि घोड़े ने उनको कहीं काटा तो नहीं.
बिहार का एक गांव, जहां नहीं है एक भी मुस्लिम, पर मस्जिद में रोज होती है अजान और पांच वक्त की नमाज
इस अजीबोगरीब घटना के बाद बर्ट्रास ने कहा- 'रेस खत्म होने के बाद मैंने रेस को फिर देखा. मैंने देखा कि घोड़े ने मुझ पर तीन बार वार किया. लेकिन वो सफल नहीं हो पाया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं