जंगली जानवरों से इंसानों को हमेशा से खतरा रहा है, इसी वजह से कहा जाता है कि जंगली जानवरों से बचकर ही रहना चाहिए. हालांकि कई बार ऐसे किस्से भी सामने आते हैं, जिसमें इंसान और जानवरों के बीच दोस्ती भी देखी जाती है. लेकिन, जैसे-जैसे शहर बढ़ रहे हैं और जंगलों का क्षेत्रफल कम हो रहा है, जंगली जानवर परेशान हो रहे हैं और ऐसे में वो इंसानों पर हमला कर देते हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पार्क में खड़ी थी. तभी वहां एक लोमड़ी आ जाती है और महिला पर बुरी तरह से हमला कर देती है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पार्क में आराम से खड़ी होकर मोबाइल पर बात कर रही है, तभी एक लोमड़ी उसके पास आती है, और सबसे पहले महिला के पैरों पर ज़ोरदार हमला कर देती है. वो बार-बार महिला पर हमला करती है और महिला उसे दूर भगाने की कोशिश करती रहती है. लोमड़ी, कूदकर महिला के हाथ पर भी अटैक करती है और बुरी तरह से महिला की उंगलियां जबड़े में दबोचकर लटक जाती है. महिला बार-बार उसे मारती है, दूर भगाती है लेकिन वो लगातार वार करती है...
देखें Video:
A rabid fox in upstate New York starts a fight with a woman, this video is a wild ride https://t.co/GqOvbT6Tjw
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) August 24, 2022
ये देखते ही महिला की मदद करने के लिए हाथ में डंडा लिए एक शख्स लोमड़ी की तरफ भागते हुए आता है. वो डंडे से लोमड़ी को डराता है और फिर लो दूर भाग जाती है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मुंबई में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह, 12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश मंडल में चल रही है तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं