सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का कोबरा (Cobra) को रेस्क्यू करने का एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर शैलेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो को शैलेंद्र ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जंगल में रहने वाले लोगों को सिर्फ बाघ, शेर, तेंदुआ और हाथी से ही नहीं निपटना पड़ता बल्कि कोबरा से भी निपटना पड़ता है.''
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह शख्स बिना किसी डर के आराम से पतली छड़ी की मदद से कोबरा को घर के ऊपर लगे मिट्टी के बने टाइल्स से बाहर निकाल रहा है. इस शख्स का तो पता नहीं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सदमें में जरूर आ जाएंगे.
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि घर के ऊपर लगे मिट्टी के टाइल्स में एक कोबरा फंस गया है. वहीं दूसरी तरफ इस कोबरा की जान बचाने के लिए एक आदमी घर के ऊपर चढ़कर इस मिट्टी के टाइल्स को धीरे-धीरे हटाता है और फिर टाइल्स के अंदर दबे कोबरा को आराम से एक पतली छड़ी की मदद से बाहर निकालता है. जैसे ही कोबरा बाहर निकलता है यह शख्स उसकी पूंछ पकड़कर, वहां रखें एक बैग के अंदर डाल देता है.
A clinical and fuss-free cobra rescue operation by forest officials in Cotigao Wildlife Sanctuary, Goa. (Via WA)
— Shailendra Singh, IFS (@s_singh_ifs) May 21, 2020
It's not always a tiger, leopard or an elephant that foresters have to deal with!@susantananda3 @AnkitKumar_IFS @IFS_Officers @IfsSitanshu @aakashbadhawan pic.twitter.com/8JYIVuPdB2
आपको बता दें कि कोबरा की जान बचाने के बाद इस शख्स ने गोवा के 'कोटिगाओ वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी' के फॉरेस्ट ऑफिसर से संपर्क किया और फिर वहां मौजूद फॉरेस्ट ऑफिसर ने इसे कोबरा बचाव अभियान को दे दिया. आपको बता दें कि इस वीडियो को अबतक 2 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह क्या आइडिया है, वहीं एक यूजर ने कमेंट किया बेहद शानदार .
Well said Sir.
— Ankit Kumar, IFS (@AnkitKumar_IFS) May 21, 2020
" वनकर्मी आपकी सेवा में सदैव सदा तत्पर ,
— Mohansinghlohiya (@Mohansinghlohi1) May 21, 2020
अपनी जान धोखे में डाले कार्य इनके बेहतर ! "@AnkitKumar_IFS @SudhaRamenIFS @BNMohanty86
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं