केरल (Kerala) में प्रेग्नेंट हथिनी (Pregnant Elephant) को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था, जो उसके मुंह में ही फट गया था और इस वजह 3 दिन तक दर्द में रहने के बाद उसदी मौत हो गई. इस घटना ने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया है. सेलीब्रिटीज से लेकर कई फेमस पर्सनेलिटीज ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कविता का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. फॉरेस्ट ऑफिसर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने प्रेग्नेंट हथिनी के लिए इस कविता को फेसबुक पर सुनाया है. जिसको सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. वीडियो पोस्ट करने वाले अभिषेक शर्मा मध्य प्रदेश शासन के फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है.
वीडियो पोस्ट करते हुए अभिषेक शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'केरला में एक गर्भवती हथिनी को अनन्नास खिला दिया गया जिसमें पटाखे लगे थे. पटाखे फट गए, जबड़ा टूट गया. 3 दिन तक भूख प्यास और दर्द से परेशान होकर उसकी मृत्यु हो गई. सरल सा सवाल है क्या हम इंसान हैं और वह जानवर? कहीं इसका विपरीत तो नहीं?'
देखें Video:
अभिषेक ने इस वीडियो को फेसबुक पर 3 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 41 हजार से ज्यादा शेयर्स और 19 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही कहा सर आपने, केरल सरकार को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके हर शब्द पर दिल में टीस उठ रही है. मेरे आंसू नहीं थम रहे.'
बता दें, वर्तमान में अभिषेक शर्मा मध्यप्रदेश के शिवपुरी डिवीजन में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद ट्रेनिंग ले रहे हैं. पर्यावरण और जानवरों से प्रेम करने वाले अभिषेक एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं