Forbes India Celebrity 100 List इस साल 2018 की जारी हो चुकी है. लगातार तीसरे साल बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) पहले स्थान पर हैं. इस साल उन्होंने 235.25 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में उनको कोई पछाड़ नहीं सका. ये लिस्ट 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच जारी की गई है. सलमान खान सबसे ज्यादा भुगतान किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. सलमान के बाद दूसरे नंबर पर कोई बॉलीवुड सेलेब नहीं बल्कि स्पोर्ट्स स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. 228.09 करोड़ की कमाई के साथ विराट दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली अपनी टॉप फॉर्म में हैं और कमाई के मामले में वो स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज के टॉप पर हैं.
पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli In Forbes) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. दूसरे नंबर पर शाहरुख खान थे. इस साल वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने पिछले साल 100 करोड़ कमाए थे लेकिन इस साल उन्होंने 228 करोड़ कमाए हैं. पिछले साल ही विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी हुई है. मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने प्रेसेंटेशन में कहा था कि पत्नी अनुष्का उनके लिए काफी लकी हैं. ऐसे में उनको यहां भी फायदा हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी लकी हैं.
कप्तान बनने के बाद विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कई रिकॉर्ड तोड़े. कमाई के मामले में भी विराट कोहली एमएस धोनी से आगे हैं. इस साल एमएस धोनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. 101.77 करोड़ के साथ वो पांचवें स्थान पर हैं. पिछले साल धोनी 8वें स्थान पर थे. पिछले साल उन्होंने 63.77 करोड़ कमाए थे. इस साल उनको फायदा हुआ है.
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को नुकसान हुआ है. 5वीं रैंक से गिरकर वो 9वीं स्थान पर आ गए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और बहुत कम ही ग्राउंड पर नजर आते हैं. पिछले साल सचिन ने 82.5 करोड़ कमाए थे. इस साल उन्होंने 80 करोड़ रुपये कमाए हैं. क्रिकेट के तीन स्टार्स के बाद स्पोर्ट्स में बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधू 20वें रैंक पर हैं. पिछले साल जहां उन्होंने 57.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं इस साल वो 36.5 करोड़ ही कमा पाई हैं.
#ForbesIndiaCeleb100 | The top #sports stars who made it to the list: https://t.co/obkhiuWJzO | #ViratKohli #PVSindhu #ShubhankarSharma #RohanBopanna pic.twitter.com/fhFV5gzps6
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018
पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli In Forbes) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. दूसरे नंबर पर शाहरुख खान थे. इस साल वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने पिछले साल 100 करोड़ कमाए थे लेकिन इस साल उन्होंने 228 करोड़ कमाए हैं. पिछले साल ही विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी हुई है. मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने प्रेसेंटेशन में कहा था कि पत्नी अनुष्का उनके लिए काफी लकी हैं. ऐसे में उनको यहां भी फायदा हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी लकी हैं.
कप्तान बनने के बाद विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कई रिकॉर्ड तोड़े. कमाई के मामले में भी विराट कोहली एमएस धोनी से आगे हैं. इस साल एमएस धोनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. 101.77 करोड़ के साथ वो पांचवें स्थान पर हैं. पिछले साल धोनी 8वें स्थान पर थे. पिछले साल उन्होंने 63.77 करोड़ कमाए थे. इस साल उनको फायदा हुआ है.
बता दें, विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर 185 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण टॉप-5 में पहुंचने वाली पहली महिला हैं. 112.8 करोड़ की कमाई के साथ वो चौथे स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को नुकसान हुआ है. 5वीं रैंक से गिरकर वो 9वीं स्थान पर आ गए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और बहुत कम ही ग्राउंड पर नजर आते हैं. पिछले साल सचिन ने 82.5 करोड़ कमाए थे. इस साल उन्होंने 80 करोड़ रुपये कमाए हैं. क्रिकेट के तीन स्टार्स के बाद स्पोर्ट्स में बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधू 20वें रैंक पर हैं. पिछले साल जहां उन्होंने 57.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं इस साल वो 36.5 करोड़ ही कमा पाई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं