विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

आज़ादी के बाद पहली बार कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्री के मौके पर पूजा हुई

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आध्यात्मिक महत्व की बात है कि 1947 के बाद पहली बार इस वर्ष कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्रि पूजा आयोजित की गई है. X पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भी यहां पूजा की गई थी और अब शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी मंदिर में पूजा के मंत्र गूंज रहे हैं.

आज़ादी के बाद पहली बार कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्री के मौके पर पूजा हुई

आज़ादी के बाद पहली बार नवरात्री के मौके पर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित शारदा मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी मां शारदे की पूजा कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे शेयर कर रहे हैं. देखें वीडियो

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आध्यात्मिक महत्व की बात है कि 1947 के बाद पहली बार इस वर्ष कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्रि पूजा आयोजित की गई है. X पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भी यहां पूजा की गई थी और अब शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी मंदिर में पूजा के मंत्र गूंज रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि उन्हे पुनर्रुद्धार के बाद 23 मार्च, 2023 को इस मंदिर को दोबारा खोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. यह न केवल घाटी में शांति लौटने का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लौ के फिर से प्रज्वलित होने का भी प्रतीक है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत बड़ी बात है. मां शारदे सबका कल्याण करें. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- घाटी में शांति है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com