विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

फ्लाइट अटेंडेंट ने प्रीतम के लिए गाया 'लाइफ इन ए मेट्रो' का गाना, खुश हो गए संगीतकार, खास अंदाज़ में की तारीफ

एयर इंडिया (Air India) के फ्लाइट अटेंडेंट ने यात्रियों के बीच संगीत के जादूगर प्रीतम (Pritam) को देखा और फ्लाइट में ही उनका एक मशहूर गाना गाकर सुनाया.

फ्लाइट अटेंडेंट ने प्रीतम के लिए गाया 'लाइफ इन ए मेट्रो' का गाना, खुश हो गए संगीतकार, खास अंदाज़ में की तारीफ
फ्लाइट अटेंडेंट ने प्रीतम के लिए गाया 'लाइफ इन ए मेट्रो' का गाना

Flight Attendant Singing Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हवा में एक म्यूजिकल सरप्राइज देखने को मिला, जब एयर इंडिया (Air India) के फ्लाइट अटेंडेंट ने यात्रियों के बीच संगीत के जादूगर प्रीतम (Pritam) को देखा और फ्लाइट में ही उनका एक मशहूर गाना गाकर सुनाया.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में राहगीर संगीतकार के सामने लाइफ इन ए मेट्रो के गाने इन दिनो को दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रीतम पूरे परफॉर्मेंस के दौरान मुस्कुराते रहे और आखिर में खुश होकर बोले, “क्या बात है.”

देखें Video:

प्रीतम के साथ अपनी कभी न भूलने वाली मुलाकात के बारे बताते हुए, राहगीर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा: "एक यादगार मुलाक़ात! मुझे मिले महान संगीतकार प्रीतम दा, और उनके सामने गया उनका ही आइकॉनिक गाना. उनका रिएक्शन अनमोल था!" बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार प्रीतम ने भूल भुलैया, जब वी मेट, रेस और लव आज कल जैसी फिल्मों के लिए हिट गाने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: इन छोटे-बड़े पत्थरों के बीच कहीं छिपा है एक पक्षी, ढूंढने में 99% लोगों ने मानी हार, क्या आप हैं वो जीनियस?

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com