
देश और दुनिया में अजीबोगरीब चीजें सुनने और देखने को मिल रही हैं. इन अजीबोगरीब चीजों में कुछ चीजें सिर घुमा देने वाली होती हैं तो कुछ मनोरंजन भी करती हैं. मनोरंजन की बात करें तो इन दिनों आपने नोटिस किया होगा कि फ्लाइट अटेंडेंट अपने अनाउंसमेंट से हवाई यात्रियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फ्लाइट अटेंडेंट के अनाउंसमेंट के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसका लोग काफी लुत्फ उठा रहे हैं. फ्लाइट अटेंडेंट अब पहले जैसे नहीं रहे हैं और अब उन्होंने अपने काम में एंटरटेनमेंट को शामिल कर लिया है. इस कड़ी में स्पिरिट एयरलाइंस से फ्लाइट अटेंडेंट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है.
फ्लाइट अटेंडेंट की मजेदार स्पीच (Spirit Airlines Flight Attendant)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि हवाई यात्रियों से भरी स्पिरिट की इस फ्लाइट में एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट कैसे अपने शब्दों से हंसाने का काम कर रही है. फ्लाइट में बैठे एक हवाई यात्री ने इस वीडियो को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को कहते देखा जा रहा है, 'ऑलराइट लेडीज एंड जेंटलमैन, देखते हैं कि कौन ध्यान दे रहा है, आगे बढ़ते और बताते हैं कि ऑक्सीजन मास्क कहां से नीचे आता है, जब इस पर कुछ ही यात्री जवाब देते हैं, तो वह मजाक में कहती है, यह बहुत बढ़िया है, आप में से तीन को ऑक्सीजन मिलने जा रही है'.
देखें Video:
You know what, she got it ???????? pic.twitter.com/eZqDxPCAWz
— Ichigo Niggasake (@SomaKazima) April 11, 2025
फ्लाइट अटेंडेंट से खुश हुए हवाई यात्री (Spirit Airlines Flight Attendant Video)
इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने प्लेन में मौजूद माताओं को मजेदार ढंग में संबोधित किया, इसमें दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए, जिसमें वयस्कों को बच्चों की सहायता करने से पहले अपना ऑक्सीजन मास्क सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया है, उन्होंने कहा, 'महिलाएं आपके साथ यात्रा करने वाला बच्चा कई अलग-अलग आकार और साइज का हो सकता है, यदि आपके साथ इनमें से एक से अधिक हैं, तो स्थिति का आकलन करें, वह कौन होगा? अपना पसंदीदा बच्चा पहले चुनें'. फ्लाइट अटेंडेंट के इतना कहने के बाद फ्लाइट में जोरों के ठहाके लगने लगे'.
लोगों को ने भी उठाया लुत्फ (Spirit Airlines and Flight Attendant Video)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कई यूजर्स ने फ्लाइट अटेंडेंट की इस क्रिएटिव स्पीच की सराहना की है और इसे हवाई यात्रियों को सचेत करने के लिए बेहतर तरीका बताया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'इससे उड़ने से डरने वाले व्यक्ति को बेहतर महसूस होगा'. हालांकि, कुछेक को यह मजाकिया स्पीच पसंद नहीं आई. कुछ यूजर्स ने सुरक्षा निर्देशों को महत्वहीन बनाने के बारे में चिंता जताई, खासकर ऐसी स्थिति में जहां लोगों के लिए हर सेकंड मायने रखता हो. एक यूजर ने लिखा है, 'आपातकालीन परिस्थितियां हंसी-मजाक की बात नहीं हैं, जब तक कोई वास्तविक संकट न हो, तब तक यह सब मजेदार है'.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं